Mutual Funds ने नवंबर में इन 15 Stocks में की ताबड़तोड़ खरीदारी, जानें किन शेयरों में की बिकवाली
Mutual Funds Top Buy: नवंबर में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की असेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर 68.08 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो अक्टूबर में 67.25 लाख करोड़ रुपये थी.
Mutual Funds Top Buy: म्यूचुअल फंड्स में निवेशक ताबड़तोड़ खरीदारी जारी है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स यानी AMFI के डेटा के मुताबिक, इक्विटी फंड्स में पिछले महीने कुल 35,943.49 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. डेट फंड्स में 12,915.90 करोड़ रुपए और हायब्रिड फंड्स में 25,156.12 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया है. नवंबर महीने में SIP के जरिए 25320 करोड़ रुपए की SIP की गई है.
नवंबर में कितना बढ़ा असेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM)
नवंबर में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की असेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर 68.08 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो अक्टूबर में 67.25 लाख करोड़ रुपये थी.
लार्ज-कैप फंड: इनफ्लो में 26.3% की गिरावट आई, जो 3,452.3 करोड़ रुपये (अक्टूबर) से घटकर 2,547.9 करोड़ रुपये (नवंबर) हो गया.
मिड-कैप फंड: इनफ्लो में 4.3% की वृद्धि हुई, जो 4,683 करोड़ रुपये (अक्टूबर) से बढ़कर 4,883.4 करोड़ रुपये (नवंबर) हो गया.
स्मॉल-कैप फंड: इनफ्लो में 9.0% की वृद्धि हुई, जो 3,772 करोड़ रुपये (अक्टूबर) से बढ़कर 4,112 करोड़ रुपये (नवंबर) हो गया.
Mutual Funds ने किन स्टॉक्स में लगाया दांव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ICICI Direct की रिपोर्ट के मुताबिक Mutual Funds ने नवंबर के महीने में लॉर्ज कैप कंपनियों में सबसे ज्यादा खरीदारी पंजाब नेशनल बैंक में सबसे ज्यादा खरीदारी की है. मिडकैप में HUDCO और स्मॉल कैप में Chennai Petroleum Corporation में सबसे ज्यादा खरीदारी की है.
कहां हुई सबसे ज्यादा खरीदारी
लार्ज कैप
Punjab National Bank
Varun Beverages Ltd
Hindustan Zinc Ltd
Adani Ports and Special Economic Zone Ltd
Adani Energy Solutions Ltd
मिड कैप
Housing & Urban Development Corporation
Mazagon Dock Shipbuilders Ltd
KEI Industries Ltd
Yes Bank Ltd
Aditya Birla Capital Ltd.
स्मॉल कैप
Chennai Petroleum Corporation Ltd
Wockhardt Ltd
Mahanagar Gas Ltd
MOIL Ltd
Nazara Technologies Ltd
यहां हुई सबसे अधिक बिकवाली
लार्ज कैप
Adani Enterprises Ltd
JSW Energy Ltd
Power Grid Corporation of India Ltd
Hindustan Aeronautics Ltd
HDFC Bank Ltd
मिडकैप
Tata Elxsi Ltd
Oberoi Realty Ltd
National Aluminium Company Ltd
Voltas Ltd
BSE Ltd
स्मॉल कैप
Eletrosteel Castings Ltd
DCM Shriram Ltd
BLS International Services Ltd
Honasa Consumer Ltd
Indegene Ltd
नवंबर में कुल 18 NFO लॉन्च किया गया
नवंबर महीने में कुल 18 NFO यानी न्यू फंड ऑफर लॉन्च किए गए. म्यूचुअल फंड्स की इन नई स्कीम्स में कुल 4052 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. डेट फंड्स कैटिगरी में सिंगल NFO, इक्विटी कैटिगरी में 4 NFO, हायब्रिड कैटिगरी में 2 NFO और 10 इंडेक्स फंड्स और एक ETF कैटिगरी में एनएफओ लॉन्च किया गया.
12:50 PM IST