नए साल में होगा दिल्ली का विधानसभा चुनाव, वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो फटाफट करें अप्लाई, जानें तरीका
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 15 फरवरी 2025 को समाप्त होने वाला है. इससे पहले दिल्ली में चुनाव होने हैं. नए साल में ये चुनाव कभी भी कराए जा सकते हैं. अगर आप दिल्ली में रहते हैं और पहली बार वोट डालने की तैयारी में हैं तो वोटर आईडी कार्ड जरूर बनवा लें. जानिए इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं.
Delhi Vidhansabha Election 2025: दिल्ली की 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव कभी भी हो सकते हैं. दरअसल दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 15 फरवरी 2025 को समाप्त होने वाला है. इससे पहले चुनाव होंगे. हालांकि चुनाव की तारीख फिलहाल चुनाव आयोग ने घोषित नहीं की है, लेकिन जल्द ही वोटिंग से लेकर रिजल्ट तक के पूरे शेड्यूल का ऐलान किया जा सकता है. अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और पहली बार वोट डालने की तैयारी में हैं तो पहले अपना वोटर आईडी कार्ड जरूर बनवा लें. वोटर आईडी कार्ड न केवल मतदान के लिए जरूरी है, बल्कि यह आपकी पहचान का भी अहम प्रमाण है. जानिए वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करने का आसान तरीका.
वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (NVSP) की वेबसाइट (https://www.nvsp.in) पर जाएं.
- New registration for general electors का ऑप्शन चुनें.
- फॉर्म 6 भरें, जिसमें आपका नाम, पता, जन्मतिथि और अन्य जानकारी देनी होगी.
- जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, या पते का प्रमाण आदि को अपलोड करें,
- इसके अलावा अगर आप मोबाइल के जरिए अप्लाई करना चाहते हैं तो फोन में Voter Helpline App डाउनलोड करें.
- ऐप के जरिए फॉर्म 6 भरें और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.
ऑफलाइन आवेदन
- अपने नजदीकी बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) या निर्वाचन कार्यालय में जाकर फॉर्म 6 प्राप्त करें.
- फॉर्म भरकर और जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा करें.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या पासपोर्ट.
पते का प्रमाण: बिजली बिल, पानी का बिल, बैंक स्टेटमेंट, या रेंट एग्रीमेंट.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जन्म प्रमाण: जन्म प्रमाण पत्र, 10वीं की मार्कशीट, या अन्य कोई प्रमाण.
आवेदन के बाद क्या करें?
आवेदन करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा. इस रेफरेंस नंबर को कहीं सेव कर लें. इस नंबर के जरिए आप स्टेटस चेक कर सकते हैं. स्टेटस चेक करने के लिए NVSP पोर्टल या Voter Helpline App का इस्तेमाल करें. आवेदन के बाद आपके ऐप्लिकेशन को अलग-अलग लेवल पर वेरिफाई किया जाएगा, वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरी होने के बाद होने के कुछ दिनों बाद आपको ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड जनरेट हो जाएगा और उसके कुछ दिनों बाद आपके पते पर वोटर आईडी कार्ड भेज दिया जाएगा.
09:05 AM IST