दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी Saudi Aramco का आईपीओ लेने का आज आखिरी दिन है. दुनिया के सबसे बड़े आईपीओ (world’s biggest IPO) कहे जाने वाले इस शेयर में लोग खुलकर पैसा लगा रहे हैं. सऊदी अरामको के आईपीओ (Saudi Aramco IPO) के लिए 17 नवंबर को रजिस्ट्रेशन खुले थे. अरामको ने अपनी 1.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 25.6 अरब डॉलर की कमाई करने का टारगेट बनाया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सऊदी अरामको के आईपीओ (Saudi Aramco IPO) के लिए 17 नवंबर से अब तक 6.3 अरब शेयरों के सब्सक्रिप्शन के ऑर्डर मिले हैं. संस्थागत निवेशकों की बुक तो पहले ही ओवरसब्सक्राइब्ड हो चुकी थी. सांबा कैपिटल (Samba Capital), एनसीबी कैपिटल (NCB Capital) और एचएसबीसी (HSBC Saudi Arabia) के जरिए निवेशक इस आईपीओ में अपना पैसा लगा रहे हैं. 

शुरूआत में ही जबरदस्त सब्सक्रिप्शन

आमतौर पर, सऊदी अरब (Saudi Arabia) में आईपीओ को कई बार ओवरसब्सक्राइब किया जाता है, हालांकि अरामको की लिस्टिंग में ही मिल रहे जबरदस्त रिसपॉन्स का मतलब है कि अभी इस शेयर की मांग का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है. सऊदी अरामको पहले ही कह चुका है कि इस आईपीओ का 0.5 फीसदी हिस्सा रिटले खरीदारों के लिए और 1 फीसदी या 2 अरब शेयर संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रहेंगे.

अरामको से पहले सऊदी अरब में सबसे बड़ा आईपीओ साल 2013 में नेशनल कमर्शियल बैंक (NCB) का आया था. इस बैंक ने 6 अरब डॉलर जुटाने का टारगेट बनाया था और यह कई बार ओवरसब्सक्राइब हुआ था.

अभी तक अलीबाबा टॉप पर

अभी तक सबसे बड़े आईपीओ होने का खिताब चीन अलीबाबा (Alibaba) ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के नाम है. इस आईपीओ के जरिए 2014 में अलीबाबा ने 25 अरब डॉलर जुटाए थे. सऊदी अरामको ने 25.6 अरब डॉलर जुटाने का टारगेट तय किया है. इसलिए अब यह अलीबाबा को पछाड़ कर दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ बन जाएगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सांबा कैपिटल (Samba Capital) ने कहा कि इस आईपीओ के लिए सऊदी अरब की कंपनियों और और फंड्स के बड़ी संख्या में ऑर्डर आए हैं. जबकि 28 नवंबर तक विदेशी निवेशकों के केवल 10.5 फीसदी ही ऑर्डर मिले हैं.