World Economic Forum: प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
World Economic Forum: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने कहा कि ‘दावोस एजेंडा 2022’ (Davos Agenda 2022) ऐसा पहला वैश्विक मंच होगा, जहां दुनियाभर के महत्वपूर्ण नेता 2022 के लिए अपने दृष्टिकोण साझा करेंगे.
World Economic Forum: विश्व आर्थिक मंच यानी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की सालाना बैठक 17 जनवरी शुरू होगी. कोरोना वायरस के चलते दुनिया के दिग्गज वर्चुअल इवेंट् में हिस्सा लेंगे. दुनिया के बड़े-बड़े सियासी और कारोबारी फैसले इस समिट में परवान चढ़ते हैं. हर बार इस बैठक पर दुनिया की नजरें रहती हैं. इस बार भी दुनिया के देश कुछ ऐसे मुद्दों पर नजर रखे हुए हैं, जिनका समाधान निकल सकता है. खास बात ये है कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के पहले दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) विशेष संबोधन देंगे.
रात 8.30 बजे होगा पीएम का संबोधन
PM Narendra Modi आज रात 8:30 बजे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस एजेंडा (Davos Agenda) में ‘स्टेट ऑफ द वर्ल्ड’ को संबोधित करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनका संबोधन होगा. ये वर्चुअल इवेंट (virtual event) 17 से 21 जनवरी 2022 तक आयोजित किया जाएगा. इवेंट में दुनिया के कई राष्ट्राध्यक्षों संबोधित करेंगे. इसमें यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुआ वॉन डेर लेयेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल हैं.
कौन-कौन होगा शामिल?
इवेंट में उद्योग जगत के शीर्ष नेता, अंतर्राष्ट्रीय संगठन और नागरिक समाज भी हिस्सा लेंगे, जो आज दुनिया के सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे और उनसे निपटने के तरीके पर चर्चा करेंगे. पीएम मोदी के बाद संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस (Antonio Guterres) सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो का संबोधन मंगलवार को होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को रात 8:30 बजे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस एजेंडा में 'स्टेट ऑफ द वर्ल्ड' विशेष संबोधन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे: पीएमओ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2022
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/LXGCqnj3Vo
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या होगा WEF का मुद्दा?
शिखर सम्मलेन की शुरुआत सोमवार को चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के संबोधन के साथ होगी. इसके बाद दो वर्चुअल सेशन होंगे, जिनमें पहला कोविड-19 (Covid-19) पर और दूसरा चौथी औद्योगिक क्रांति (Fourth Industrial Revolution) में टेक्नोलॉजी की मदद पर होगा.
आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और नाइजीरिया के उपराष्ट्रपति येमी ओसिनबाजो अपना विशेष भाषण देंगे. इसके अलावा, वैश्विक अर्थव्यवस्था, भविष्य की तैयारियों के निर्माण और प्रकृति-सकारात्मक अर्थव्यवस्था को गति देने पर विशेष सत्र होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या है वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की थीम?
कार्यक्रम की घोषणा करते हुए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने कहा कि ‘दावोस एजेंडा 2022’ (Davos Agenda 2022) ऐसा पहला वैश्विक मंच होगा, जहां दुनियाभर के महत्वपूर्ण नेता 2022 के लिए अपने दृष्टिकोण साझा करेंगे. इस कार्यक्रम का विषय 'स्टेट ऑफ द वर्ल्ड' (State of the world) है.
10:44 AM IST