भारतीय मूल के नीरज अरोड़ा ने Whatsapp के बिजनेस चीफ पद से दिया इस्तीफा, जानें क्या थी वजह
नीरज अरोड़ा आईआईटी दिल्ली और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के छात्र रहे हैं. उन्होंने साल 2006 में आईएसबी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स डिग्री पूरी की थी.
मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के भारतीय मूल के चीफ बिजनेस ऑफिसर नीरज अरोड़ा ने इस्तीफा दे दिया है. भारतीय मूल के नीरज ने कहा है कि उन्हें अपने परिवार के साथ एक अच्छा समय बिताने की जरूरत है, इसलिए वह अपने पद से मुक्त हो रहे हैं. अरोड़ा फेसबुक द्वारा व्हाट्सएप के अधिग्रहण से पहले से 2011 से इससे जुड़े हुए थे. इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के पूर्व छात्र अरोड़ा ने व्हाट्सएप के अधिग्रहण को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई थी. वह व्हाट्सएप से जुड़ने से पहले गूगल के साथ काम करते थे.
नीरज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि मुझे यहां 7 साल हो गए हैं. जान कॉम और ब्रायन एक्टन मुझे यहां लेकर आए थे. यह बेहतरीन यात्रा रही. मैं जान और ब्रायन का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने अपने कारोबारी सहायक के तौर पर इतने वर्षो तक मुझ पर विश्वास किया."
अरोड़ा ने कहा, "यह जाने का सही समय है लेकिन मैं गौरवान्वित हूं कि व्हाट्सएप हर दिन अलग-अलग तरीकों से लोगों के काम आ रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में व्हाट्सएप साधारण, सुरक्षित और विश्वसनीय संचार का साधन बना रहेगा."
नीरज अरोड़ा आईआईटी दिल्ली और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के छात्र रहे हैं. उन्होंने साल 2006 में आईएसबी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स डिग्री पूरी की थी.
सीईओ की दौड़ में थे नीरज
फेसबुक को मई में झटका देते हुए व्हाट्सएप के सहसंस्थापक और सीईओ जान कॉम ने भी कंपनी से इस्तीफा देने का फैसला किया था. उन्होंने डेटा प्राइवेसी को लेकर व्हाट्सएप की मूल कंपनी फेसबुक से मतभेद होने की वजह से यह फैसला किया था. जान कॉम के जाने के बाद सीईओ पद के लिए नीरज अरोड़ा का नाम आगे चल रहा. इनके अलावा व्हाट्सएप के सहसंस्थापक एक्टन ने भी 2017 में फेसबुक से नाता तोड़ दिया था.
(इनपुट-एजेंसी )