देसी तड़के के साथ हुई इंडियन अमेरिकन वोटर्स को लुभाने के लिए कैंपेनिंग, देखें VIDEO
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2020 (US President Election 2020) का मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. शोले की मौसी हो या हो रिश्ते करवाने वाली सीमा आंटी, दुनिया के सबसे पॉवरफुल चुनाव US Presidential Elections 2020 में इस बार देसी तड़के के साथ खूब हुई इंडियन अमेरिकन वोटर्स को लुभाने के लिए कैंपेनिंग.
इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में जमकर लगे कुछ ऐसे देसी नारे भी लगा रहे हैं.
इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में जमकर लगे कुछ ऐसे देसी नारे भी लगा रहे हैं.
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2020 (US President Election 2020) का मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. शोले की मौसी हो या हो रिश्ते करवाने वाली सीमा आंटी, दुनिया के सबसे पॉवरफुल चुनाव US Presidential Elections 2020 में इस बार देसी तड़के के साथ खूब हुई इंडियन अमेरिकन वोटर्स को लुभाने के लिए कैंपेनिंग. वैसे तो US में इंडियन अमेरिकन वोटर्स की संख्या 1% से भी कम है लेकिन 3 नवंबर को दुनिया की सबसे पॉवरफुल डेसिग्नेशन के लिए होने वाले मतदान में हर एक वोट मायने रखता है.
''हमारा नेता कैसा हो- Joe Biden जैसा हो'', ''ट्रंप है तो सेफ है'', इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में जमकर लगे कुछ ऐसे देसी नारे भी लगा रहे हैं. Memes, Social media Ads, Radio, Print, Tv- देसी वोटरों को लुभाने के लिए कहीं शोले के डॉयलॉग्स का इस्तेमाल कर रहे है, जिसमें ठीक वीरू की तरह ट्रंप को बुरी आदतों का शिकार बता रहे हैं तो कहीं सीमा आंटी Biden और वोटर की जोड़ी सही बताते हुए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रंप ने इंडियन अमेरिकन वोटर्स को लुभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी दोस्ती को encash करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. फेसबुक, वॉट्सऐप, रेडियो, टीवी, प्रिंट और कार्टून के ज़रिए ट्रंप खुद की दोस्ती मोदी के साथ जय वीरू की तरह दिखा रहे है. Biden को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान का दोस्त, CAA के ख़िलाफ़ नारा लगाने वालों का दोस्त- ऐसे कई पोस्ट USA Hindus4Trump में ट्रंप के स्पोर्टर आए दिन पोस्ट करते हैं.
कमला देसियों के बीच खुद को भारतीयों का सबसे बड़े समर्थक बताने के लिए कहीं रस्म राइस तो कहीं डोला इडली की रेसिपी शेयर कर रही है. Biden और Kamla अपनी कैंपेनिंग के लिए US में रह रहे इंडियन सेलिब्रिटी का इस्तेमाल कर रहे हैं. Padmalakshmi, Aparna Nancherla, Nik Dodani ने Biden के सपोर्ट में वीडियो रिकॉर्ड किया है.
औरतों के ख़िलाफ़ ट्रंप के Sexist remarks हो या फिर रेसिज्म का मुद्दा हो इंडियन अमेरिकन वोटर्स के लिए बनाई गई Ads एकता बढ़ाओ और ट्रंप को बचाओ जैसे नारों के साथ इन्हें खूब भुनाया जा रहा है,
US में रह रहे इंडियन सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक्टिवीस्ट बन कर टारगेट कैंपेनिंग के लिए कई देसी मुद्दे उठा रहे हैं. क्रिएटिव मींस के सहारे, डिजिटल कैंपेन के सहारे अपने फ़ेवरेट कैंडिडेट को स्पोर्ट दे रहे है. कौन जीता या कौन हारा इस कैंपेन की लड़ाई में- इसका फ़ैसला 3 नवंबर को देसी वोटर करेगा.
10:55 AM IST