दिग्गज निवेशक और दुनिया के चौथे सबसे दौलतमंद इंसान वॉरेन बफे (Warren Buffett) की कंपनी बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) 1964 से अब तक निवेशकों को 2,472,627% रिटर्न दिया है. ये आंकड़ा बेंचमार्क के मुकाबले करीब 165 गुना अधिक है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर 55 साल पहले किसी ने बर्कशायर हैथवे में 10,000 डॉलर का निवेश किया होगा, तो आज उनकी कीमत 17 करोड़ डॉलर से अधिक है. हालांकि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बर्कशायर हैथवे का ये सफर हमेशा इतना शानदार नहीं था. कंपनी के शेयर 2008 के वित्तीय संकट के दौरान काफी गिर गए और उस समय स्टॉक का रिटर्न पिछले एक दशक के दौरान S&P 500 इंडेक्स के मुकाबले कम था. हालांकि इसके बाद कंपनी ने एक बार फिर वापसी की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सफर के दौरान सिर्फ वॉरेन बफे ने ही अपार संपत्ति अर्जिन नहीं की, बल्कि कंपनी में पैसा लगाने वाले कई दूसरे लोग भी अरबपति बने. बर्कशायर हैथवे में निवेश करने वाले कम से कम 7 लोग खरबपति बन गए. वॉरेन बफे को अपना कारोबार बेचने के बदले बिल चाइल्ड ने बर्कशायर हैथवे के कुछ शेयर ले लिए थे. चाइल्ड बताते हैं, 'ये मेरे द्वारा लिया गया एक बेहतरीन निर्णय था.' उन्होंने 1995 में आरसी विली होम फर्निशिंग्स को बेचा. अगर उन्होंने बर्कशायर हैथवे के कुछ शेयर बेचे न होते तो आज उनके शेयर की कीमत करीब 14 गुना बढ़कर 2.5 अरब डॉलर होती.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक बफे परिवार आधारित कारोबार को खरीदते थे और पुराने मैनेजमेंट को ही काम करने देते थे. उन्हें इसका काफी फायदा मिला. उन्होंने परिवार आधारित कारोबार में वैन टायल्स ऑटो डीलरशिप नेटवर्क को 4.1 अरब डॉलर में खरीदा, घर बनाने वाली कंपनी क्लेटन होम्स को 1.7 अरब डॉलर में खरीदा, रोज ब्लमकिन नेब्रास्का की फर्नीचर मार्ट को 5.5 करोड़ डॉलर में और अल यूल्त्सची की फ्लाइटसेफ्टी इंटरनेशनल को 1.5 अरब डॉलर में खरीदा. इनसे उन्हें जोरदार मुनाफा मिला.

हालांकि, सभी डील में फायदा हुआ हो ऐसा नहीं था. बफे बताते हैं कि 'डेक्सटर' उनके द्वारा की गई सबसे बुरी डील थी. बफे ने इस बारे में अपने शेयरधारकों को लिखा कि पहले प्रतिस्पर्धी कारोबारी बढ़त के बारे में गलत अंदाज लगाने के बाद उन्होंने बर्कशायर के शेयरों का इस्तेमाल करके एक और गलती की. बफे आमतौर पर टेक्नालॉजी शेयरों को नजरअंदाज करते हैं, हालांकि उन्होंने गुरुवार को अमेजॉन के शेयर खरीदे. बफे ने स्वीकार किया कि वे प्रोडक्ट और बाजार को समझ नहीं सके और उन्होंने जेफ बेजोस को कम आंका.