वॉरेन बफे ने किया ये बड़ा खुलासा, इस बड़ी कंपनी को लेकर बताई ये बात
Warren Buffett: अमेरिकी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन ने इस बात का खुलासा कि बर्कशायर ने अमेजन में मार्च के अंत तक 4 लाख 83 हजार 300 शेयर का दांव लगाया था. रिपोर्ट के अनुसार इस निवेश में अमेजन की आउटस्टेंडिंग इक्विटी महज 0.1 प्रतिशत ही रही.
इसी महीने की शुरुआत में बफे ने अमेजन में अपने नए निवेश के बारे में बताया था. (रॉयटर्स)
इसी महीने की शुरुआत में बफे ने अमेजन में अपने नए निवेश के बारे में बताया था. (रॉयटर्स)