Vijay Mallya को ब्रिटिश कोर्ट से बड़ा झटका, परिवार समेत खाली करना होगा लंदन वाला घर
Vijay Mallya London Property: विजय माल्या (Vijay Mallya) को अब अपने परिवार समेत लंदन वाले आलीशान (London Mansion) घर को खाली करना होगा. ब्रिटिश कार्ट ने माल्या की याचिका को खारिज कर दिया है.
Vijay Mallya London Property: देश से भगौड़े कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटिश कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. विजय माल्या (Vijay Mallya) को अब अपने परिवार समेत लंदन वाले आलीशान (London Mansion) घर को खाली करना होगा. ब्रिटिश कार्ट ने माल्या की याचिका को खारिज कर दिया है. याचिका खारिज होने के बाद विजय माल्या के पास लंदन वाला घर छोड़ने के अलावा अब कोई और विकल्प नहीं बचा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
माल्या ने कोर्ट से लगाई थी गुहार
बता दें कि कुछ दिन पहले विजय माल्या को लंदन वाला घर खाली करने के आदेश दे दिए गए थे, जिसके खिलाफ विजय माल्या ने कोर्ट में याचिका दायर की थी. लेकिन अब इस याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया है. हालांकि विजय माल्या का घर खाली करवाना भारत सरकार की कार्रवाई का हिस्सा नहीं है.
क्यों हो रही है ये कार्रवाई?
बता दें कि स्विस बैंक यूबीएस (UBS) के साथ लंबे समय से जारी कानूनी विवाद में विजय माल्या के इस घर को खाली कराने का आदेश दिया गया था. घर खाली होते ही स्विस बैंक इस पर कब्जा कर लेगा और इसे बेचकर माल्या का उधार चुकाएगी.
अतिरिक्त समय देने से कोर्ट का इनकार
लंदन हाई कोर्ट के चांसरी डिविजन के न्यायाधीश मैथ्यू मार्श ने अपने फैसले में कहा कि माल्या परिवार को बकाया राशि के भुगतान के लिए अतिरिक्त समय देने का कोई आधार नहीं है. इसका मतलब है कि माल्या को इस संपत्ति से बेदखल किया जा सकता है. माल्या को इस स्विस बैंक को 2.04 करोड़ पाउंड का कर्ज लौटाना है. माल्या के लंदन स्थित इस घर में उसकी 95 साल की मां रहती हैं.
ब्रिटेन में जमानत पर है माल्या
बता दें कि माल्या मार्च 2016 में ब्रिटेन (Britain) भाग गया था. वो भारत में 9,000 करोड़ रुपये के कर्ज की हेराफेरी और धनशोधन के मामले में वॉन्टेड है. यह कर्ज किंगफिशर एयरलाइंस को कई बैंकों ने दिए थे.
65 साल का माल्या ब्रिटेन में फिलहाल जमानत पर है. माना जाता है कि प्रत्यर्पण प्रक्रिया से जुड़े एक अलग मामले में देश में शरण देने के मुद्दे पर गोपनीय कानूनी कार्रवाई का समाधान होने तक वह जमानत पर रह सकता है. गौरतलब है कि भारत के बैंकों ने अब तक अपना काफी पैसा रिकवर कर लिया है. बैंकों का कंसोर्टियम दो बार माल्या के शेयर बेच चुका है.