युद्ध के बीच जो बाइडन अचानक पहुंचे कीव, यूक्रेन को मिलेगी 500 मिलियन डॉलर की मदद
रूस और यूक्रेन के युद्ध को एक साल पूरे होने वाले हैं. एक साल बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन का औचक दौरा किया. जो बाइडन यूक्रेन को 500 मिलियन की सैन्य और सहायता पैकेज देंगे. इसकी जल्द ही घोषणा हो सकती है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच गए हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक कीव में जो बाइडन ने कहा कि वह यूक्रेन को 500 मिलियन डॉलर का नया सैन्य और सहायता पैकेज देंगे. इसकी घोषणा मंगलवार को हो सकती है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन की राजधानी कीव में बैठक की.
पोलैंड के दौरे में थे राष्ट्रपति बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पोलैंड के दौरे पर जा रहे थे. उन्होंने अपने कार्यक्रम में बदलाव किया और ट्रेन के जरिए यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे. ये जो बाइडन की एक सरप्राइज विजिट थी. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की की मुलाकात की फोटो सामने आई है. इस दौरान जो बाइडन ने युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी है. जो बाइडन जैसे ही यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे तभी एयर रेड के सायरन राजधानी में बजने लगे. हालांकि, रूस के मिसाइल अटैक के कोई संकेत नहीं थे.
US Pres Joe Biden makes surprise visit to Kyiv, Ukraine meets Pres Zelensky
— ANI (@ANI) February 20, 2023
"RF will surely lose. Putin & his entourage will be tried. Ukraine will get all weapons it needs. No compromises," says US Pres
(Source:Adviser to Head of Office of President of Ukraine) pic.twitter.com/ZemmejYIS2
रूस पर लग सकते हैं प्रतिबंध
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को एक साल पूरे होने से कुछ दिन पहले जो बाइडन ने राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से वादा किया है कि वाशिंगटन मुश्किल की घड़ी में उनके साथ खड़े रहेगा. व्हाइट हाउस ने कहा है कि जल्द ही बाइडन रूस पर कुछ और प्रतिबंध लगा सकते हैं. इसके अलावा वह यूक्रेन को मिलिट्री सपोर्ट देंगे. इसके तहत यूक्रेन को आर्टिलरी एमयुनेशन, एयर सर्विलांस रडार और एंटी आर्मर सिस्टम मिलेंगे. जेलेंस्की ने बताया कि उन्होंने और जो बाइडन ने लंबी दूरी वाले हथियारों को लेकर बातचीत की है. इस दौरान उन सभी हथियारों पर भी चर्चा की गई जिसे अमेरिका पहली बार यूक्रेन को सप्लाई करेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अमेरिकी राष्ट्रपति का यह दौरा रूस और अंतरराष्ट्रयी समुदाय को इस बात का संकेत है कि यूएस यूक्रेन का समर्थन करता रहेगा.आपको बता दें कि 24 फरवरी 2022 को रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था. रूस लगातार मिसाइलों से यूक्रेन के प्रमुख शहरों में हमले कर रहा है. सोमवार सुबह भी एयर सायरन बजने के बाद कीव के कई सड़कों और रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया था. मिनी बस और बख्तरबंद गाड़ियों का लंबा काफिला सिटी सेंटर की तरफ जाते हुए देखा गया.
04:41 PM IST