अलीबाबा प्रमुख जैक मा का अमेरिका-चीन Trade War पर तंज, बताया बेवकूफाना
अमेरिका और चीन ने इस साल एक-दूसरे पर कई नए भारी आयात शुल्क लगाए हैं. इससे दोनों देशों के बीच एक तरह का ट्रेड वार शुरू हो गया है.
चीन के टायकून और अलीबाबा के सहसंस्थापक जैक मा का कहना है कि उन्हें बीजिंग और वाशिंगटन के बीच मौजूदा व्यापार युद्ध पसंद नहीं है और यह विश्व की सबसे बेवकूफाना चीज है. जैक मा ने चाइना इंटरनेशनल इंपोर्ट एक्सपो में कहा, "इस दुनिया में व्यापार युद्ध सबसे बेवकूफाना चीज है."
अमेरिका और चीन ने इस साल एक-दूसरे पर कई नए भारी आयात शुल्क लगाए हैं. इससे दोनों देशों के बीच एक तरह का ट्रेड वार शुरू हो गया है. दोनों देशों ने एक-दूसरे के सामानों पर के सैकड़ों अरबों डॉलर के आयात शुल्क लगाए हैं.
दो शक्तिशाली देशों के बीच ट्रेड वार
अमेरिका ने चीन से आयात होने वाली 60 अरब डॉलर की वस्तुओं पर विभिन्न शुल्क लगा दिए हैं. चीन ने भी पलटवार करते हुए अमेरिका से आने वाले 3 अरब डॉलर के सामान पर टैक्स लगा दिए हैं. इससे दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर शुरू हो गया है. अमेरिका चीन में 130.4 अरब डॉलर का निर्यात करता है और चीन से 505.60 अरब डॉलर का आयात करता है.
अमेरिका द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद चीन ने अमेरिका से आयात होने वाले पॉल्ट्री उत्पादों पर 25 फीसदी की दर से टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है.
ट्रेड वार से दूसरे देशों से आने वाले सामान की कीमतें बढ़ जाती हैं और वे बाजार में टिक नहीं पाती हैं. इससे उस सामान के निर्माता देशों को भारी नुकसान होता है.
जैक मा का तंज
दोनों देशों के बीच छिड़े इस व्यापार युद्ध के बीच जैक मा ने कहा कि सरकार को अविष्कारों और नवाचारों को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए. व्यापक जनहित को देखते हुए इन्हें वापस भी लिया जा सकता है. उन्होंने कहा, 'मेरे विचार से तकनीक को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए. जो लोग तकनीक को लेकर चिंता करते हैं उनमें सबसे पहले बुजुर्ग लोग होते हैं, दूसरे नंबर पर सरकार आती है और तीसरे नंबर पर कामयाब लोग होते हैं, वे इससे नफरत करते हैं और इसे लेकर चिंता भी.' जैक मा ने कहा कि उन्होंने कभी भी युवा लोगों को तकनीक को लेकर परेशान होते नहीं देखा.