बैंक ने गलती से ग्राहकों के अकाउंट में डाले 13 अरब रुपए, लोगों ने क्रिसमस गिफ्ट समझकर उड़ाए पैसे
ब्रिटेन में क्रिसमस के मौके पर एक हैरान कर देने वाला मामला हुआ. ब्रिटेन के सेंटेंडर बैंक ने गलती से 25 दिसंबर को ग्राहकों के 2000 कॉरपोरेट और बिजनेस अकाउंट्स में 75 हजार ट्रांजेक्शन्स के जरिए 17.5 करोड़ पौंड यानि 13 अरब रुपए जमा कर दिए.
ब्रिटेन में क्रिसमस के मौके पर एक हैरान कर देने वाला मामला हुआ. ब्रिटेन के सेंटेंडर बैंक ने गलती से 25 दिसंबर को ग्राहकों के 2000 कॉरपोरेट और बिजनेस अकाउंट्स में 75 हजार ट्रांजेक्शन्स के जरिए 17.5 करोड़ पौंड यानि 13 अरब रुपए जमा कर दिए.
कई ग्राहकों ने अकाउंट में आए पैसों को क्रिसमस की पार्टी में उड़ा दिया. अब बैंक को इन रकम को वापस हासिल करने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. बैंक ने अपने बयान में कहा कि हमें खेद है कि ऐसा तकनीकी कारणों के चलते हुआ है. बैंक का कहना है कि ऐसा डुप्लीकेट ट्रांजेक्शन के चलते हुआ है.
75 हजार ट्रांजेक्शन से ट्रांसफर हुई रकम
बैंक ने अपने बयान में बताया कि गलती से पैसे डालने का ये पूरा मामला करीब 75 हजार ट्रांजेक्शन के जरिए हुआ. इसमें करीब 2 हजार कॉरपोरेट और कमर्शियल अकाउंट में हुआ.
सेंटेंडर बैंक का कहना है कि ये ट्रांजेक्शन दूसरे बैंकों के अकाउंट्स में हुआ है, इसके लिए वो संबंधित बैंकों से बात कर रहे हैं. गलती से डाली गई इस रकम को वापस हासिल करने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.
दो बार हुआ भुगतान
क्रिसमस के दिन 2000 बिजनेस और कॉरपोरेट अकाउंट्स में दो बार भुगतान हो गया. पहली बार तो पैसा बिजनेस अकाउंट्स में से कटा लेकिन दूसरी बार ये रकम सेंटेंडर बैंक के फंड से भुगतान हुआ. हैरान करने वाली बात है कि जब क्रिसमस के दिन ये पैसा लोगों के अकाउंट में आया तो उन्होंने इसे गिफ्ट बोनस समझकर क्रिसमस पार्टी में उड़ा दिया.
पैसे नहीं लौटने पर सजा
ब्रिटिश कानून के मुताबिक अगर बैंक में गलती से पैसा आ गया है तो उसे बैंक वापस ले सकता है. ग्राहक अगर गलती से आए पैसों को वापस नहीं लौटाता है तो इस जुर्म में अधिकतम 10 साल की सजा हो सकती है. ब्रिटेन का सेंटेंडर बैंक एक बड़ा बैंक है, इस बैंक के करीब 1.40 करोड़ ग्राहक हैं और 616 ब्रांच हैं. इससे पहले भी दुनिया में दूसरे मामले हुए हैं, जब गलती से बैंक ने भुगतान कर दिया था. ये मामला अमेरिका के सिटीबैंक के साथ हुआ था. इसमें बैंक ने रेवलॉन कंपनी को गलती से भुगतान कर दिया था.