दुनिया भर में एक तरफ जहां कोरोना की वैक्सीन (Corona's vaccine) की खबरों के साथ 2021 की अच्छी शुरुवात हुई वहीं कोरोना के नए वायरस के चलते ब्रिटेन (Britain) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. कोरोना के नए वायरस के खतरे को देखते हुए ब्रिटेन में लगभग डेढ़ महीने के सख्त लॉकडाउन (lockdown) का ऐलान किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैक्सीन लगने के साथ लगा लॉकडाउन Lockdown with Vaccination

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) ने कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन (Corona virus new strains) के लगातार बढ़ते संकट के बीच फिर से देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है. बोरिस जॉनसन ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए कम से कम फरवरी के मध्य तक नया नेशनल लॉकडाउन लगाया है ताकि नए स्ट्रेन को रोका जा सके. एक तरफ ब्रिटेन में कोरोना की वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया है तो दूसरी तरफ लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. 

देश के लोगों को संबोधित किया Addressed the people of country

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार रात ब्रिटेन के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह देश के लिए कठिन समय है. देश के हर हिस्से में कोरोना के मामले (Corona cases) बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं. फिलहाल, ब्रिटेन में स्कूल (schools) , कॉलेज (colleges) और यूनिवर्सिटी (universities) बंद रहेंगे, क्लासेस ऑनलाइन ही चलेंगी. विश्वविद्यालय के छात्र कम से कम फरवरी के मध्य (mid-February) तक कैम्पस वापस नहीं लौटेंगे. लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में ही रहना होगा और सिर्फ जरूरी काम से ही निकलने की इजाजत होगी. 

ये सर्विसेज भी रहेंगी बंद These services will also remain closed

सभी गैर-जरूरी दुकानें और हेयरड्रेसर (hairdressers) जैसी पर्सनल केयर सर्विस बंद रहेंगी, और रेस्तरां केवल टेकआउट सेवाएं (takeout services) मुहैया कराएंगे. बता दें कि सोमवार तक इंग्लैंड के अस्पतालों (England hospitals) में 26,626 मरीज थे. यह पिछले सप्ताह की तुलना में 30% से अधिक की वृद्धि है. इस मौसम में यह पहली लहर के उच्चतम स्तर से 40 फीसदी अधिक है.

पीएम ने कही ये बात PM said this

ब्रिटेन के पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, जिस तरह कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं, उससे साफ है कि हमें और ज्यादा सावधानी बरतनी होगी. इसी के चलते नेशनल लॉकडाउन में जाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन पर लगाम लगाने के लिए ये कदम काफी कारगर होगा. उन्होंने कहा कि नेशनल लॉकडाउन के तहत सरकार एक बार फिर से आपको घर में रहने के लिए निर्देश दे रही है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि हालांकि लोग जरूरी कामों के लिए घर से बाहर निकल सकते है. मसलन आवश्यक सामान लाने के लिए निकल सकते हैं, अगर घर से काम नहीं कर पा रहे हैं तो दफ्तर जा सकते हैं. 

यहां देखें जी बिजनेस लाइव टीवी