Crafted Beds Job: सोचिए अगर कोई आपको नौकरी पर रखे और कोई काम ही नहीं करने को बोले. आपको बस दिनभर बिस्तर पर लेटकर टीवी देखना हो और इसके लिए भारी भरकम तनख्वाह भी मिले तो. क्या हुआ, यकीन नहीं हो रहा. लेकिन एक कंपनी ऐसे ही लोगों की तलाश में है, जो उनसे सिर्फ सोने क पैसे ले. 

लंदन की कंपनी दे रही नौकरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लंदन की एक मैट्रेस कंपनी क्राफ्टेड बेड्स (Crafted Beds) को ऐसे लोगों की तलाश है, जो उनके लिए मैट्रेस टेस्टर (Mattress tester) का काम कर सके. लोगों को दिन के 7 घंटों के करीब बिस्तर पर सोना होगा. जिसके बाद उन्हें कंपनी को अपना एक्सपीरिएंस बताना होगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

सोने के लिए मिलेंगे 25 लाख रुपये

कंपनी ने बताया कि वे कस्टमर्स के लिए सबसे बेहतरीन बिस्तर बनाते हैं. इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कि उनके कस्टमर्स को सबसे अच्छी क्वालिटी का बेड मिले, कंपनी ने मैट्रेस टेस्टर को नौकरी पर रखने का फैसला किया है. इन मैट्रेस टेस्टर्स को साल के £24,000 (करीब 25 लाख रुपए) सैलरी के रूप में मिलेंगे. यह नौकरी फुल टाइम होगी और आप रिमोटली काम कर सकते हैं. 

देना होगा डिटेल्स रिव्यू

मैट्रेस टेस्टिंग (Mattress testing) के लिए आपको हफ्ते के 37.5 घंटे काम करना होगा, जिस दौरान आपको टीवी देखना और सोना होगा. इसमें आपको हर हफ्ते एक नए मैट्रेस को टेस्ट करना होगा और अपने डिटेल्स रिव्यू देने होंगे कि कंपनी कैसे अपने मैट्रेस को और बेहतर बना सकती है. 

कौन कर सकता है अप्लाई

Crafted Beds ने बताया कि इस जॉब में अप्लाई करने के लिए आपकी आयु 18 साल से ऊपर होनी चाहिए. आपका यूके का निवासी होना चाहिए. बिना किसी व्यवधान के अकेले मैट्रेस की टेस्टिंग कर सकें और मैट्रेस की टेस्टिंग रिव्यू फॉर्म भरने के लिए अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए.