जॉब हो तो ऐसी! ओवरटाइम छोड़िए ये कंपनी शिफ्ट के बाद भगाती है घर, Working Hours के बाद खुद बंद हो जाते हैं कंप्यूटर
Perfect Dream Job: इंदौर का एक कंपनी में कर्मचारियों को ओवर टाइम काम नहीं करने दिया जाता है. यहां शिफ्ट के बाद कर्मचारियों का सिस्टम खुद से बंद होता जाता है.
(Source: Tanvi Khandelwal LinkedIn Post)
(Source: Tanvi Khandelwal LinkedIn Post)
Perfect Dream Job: आज के समय में वर्किंग प्रोफेशनल्स के ये शिकायत बहुत ही आम है कि लंबे वर्किंग ऑवर्स के बीच उन्हें खुद के लिए टाइम ही नहीं मिलता है. अक्सर उन्हें अपने शिफ्ट के बाद भी घंटों कंप्यूटर के सामने बैठना पड़ता है. कई बार उन्हें इस ओवरटाइम का पैसा मिलता है, तो वहीं कई बार इसके लिए कुछ भी नहीं मिलता है. यह आपको मानसिक और शारीरिक तौर पर बहुत थका देता है. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि इस देश में ऐसी भी एक कंपनी है, जो अपने कर्मचारियों को 10 मिनट भी ओवरटाइम नहीं करने देती है. यहां तक कि इस कंपनी में शिफ्ट खत्म होने के बाद आपका कंप्यूटर खुद-ब-खुद बंद हो जाता है.
इंदौर की इस कंपनी ओवरटाइम की है मनाही
बता दें कि इंदौर बेस्ड कंपनी सॉफ्टग्रिड कंप्यूटर्स (SoftGrid Computers) में कर्मचारियों को ओवरटाइम करने मनाही है. इस कंपनी की HR स्पेशलिस्ट तन्वी खंडेलवाल (Tanvi Khandelwal) ने LinkedIn पर एक पोस्ट कर बताया कि कंपनी में लोगों के वर्क लाइफ बैलेंस की कद्र की जाती है और अगर कर्मचारी शिफ्ट के बाद काम करते हैं, तो उनका शिफ्ट खुद से बंद हो जाता है.
सिस्टम में पा आ जाता है ये वार्निंग मैसेज
तन्वी ने एक फोटो शेयर की जिसमें बताया है कि कर्मचारियों को शिफ्ट के बाद एक मैसेज जाता है, जिसमें लिखा है, "वार्निंग, आपका शिफ्ट खत्म हो चुका है. आपका सिस्टम 10 मिनट में शट डाउन हो जाएगा. प्लीज घर जाइए!"
शिफ्ट के बाद बंद हो जाएगा कंप्यूटर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
तन्वी खंडेलवाल (Tanvi Khandelwal) ने LinkedIn पर एक पोस्ट कर कहा कि यह कोई प्रमोशनल या काल्पनिक पोस्ट नहीं है. ये हमारे ऑफिस सॉफ्टग्रिड कंप्यूटर्स (SoftGrid Computers) की हकीकत है. हमारा ऑफिस वर्क लाइफ बैलेंस का समर्थन करता है. उन्होंने बताया कि कंपनी के कर्मचारियों को शिफ्ट के बाद डेस्कटॉप पर एक स्पेशल रिमाइंडर मिलता है, जो उन्हें चेतावनी देता है कि आपका सिस्टम ऑटोमेटिकली बंद हो जाएगा.
उन्होंने बताया कि कंपनी के कर्मचारियों को ऑफिस के बाद कोई मेल और कॉल नहीं भेजा जाता है. ऐसे वर्क कल्चर में काम करने के बाद आपको मूड ठीक करने के लिए किसी मंडे मोटिवेशन या फन फ्राइडे की जरूरत नहीं होती है. ये हमारे ऑफिस की हकीकत है. इस समय में भी हम फ्लेक्सिबल वर्किंग और खुशनुमा महौल में विश्वास करते हैं. आप भी हमसे जुड़ सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:59 PM IST