VIDEO : दिल्ली, मुंबई में उड़कर जाइए ऑफिस, जल्द आने वाली है फ्लाइंग टैक्सी
मेट्रो शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या भयानक रूप लेती जा रही है. ऑफिस टाइम में लोगों के लिए दफ्तर पहुंचना मुश्किल हो जाता है. यहां तक कि कई बार तो मरीज लिए एंबुलेंस तक इसमें फंस जाती है.
मेट्रो शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या भयानक रूप लेती जा रही है. ऑफिस टाइम में लोगों के लिए दफ्तर पहुंचना मुश्किल हो जाता है. यहां तक कि कई बार तो मरीज लिए एंबुलेंस तक इसमें फंस जाती है. कैब एग्रीगेटर उबर (Uber) ने इसका अलग तोड़ निकाला है. उसने उड़ने वाली टैक्सी प्रदर्शित की है. उबर जल्द ही फ्लाइंग टैक्सी सेवा शुरू करने वाली है. उसने इस फ्लाइंग टैक्सी को दुनिया के सामने पेश किया है.
कैसी दिखती है टैक्सी
इस फ्लाइंग टैक्सी का इंटीरियर हेलीकॉप्टर से मिलता-जुलता है. कंपनी का दावा है कि इस टैक्सी में 4 यात्रियों के बैठने की जगह है. यह 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ेगी.
कितना होगा किराया
उबर 2021 तक इसका परीक्षण शुरू कर देगी और 2023 में इसे बाजार में उतार देगी. इसका किराया हेलीकॉप्टर से भी कम होगा.
यहां होगी लॉन्च
उबर शुरुआत में यह सर्विस लॉस एंजिल्स, टेक्सास जैसे शहरों में शुरू करेगी. भारत में इसे दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में शुरू करने की योजना है.