स्पुतनिक की दो डोज ओमिक्रॉन के लिए है महाकाल, फाइजर के मुकाबले दोगुना देता है एंटीबॉडी, स्टडी में खुलासा
Antibodies against Omicron: स्पुतनिक वैक्सीन की दो डोज फाइजर की तुलना में ओमिक्रॉन के खिलाफ दो गुना एंटीबॉडी देता है. एक स्टडी में ये खुलासा हुआ है. इसमें पाया गया है कि स्पुतनिक वी की दो डोज फाइजर वैक्सीन की तुलना में वायरस को दो गुना ज्यादा बेअसर करती है.
यह स्टडी ऐसे लोगों पर की गई जिन्हें स्पुतनिक वी और फाइजर के डोज दिए गए थे. (रॉयटर्स)
यह स्टडी ऐसे लोगों पर की गई जिन्हें स्पुतनिक वी और फाइजर के डोज दिए गए थे. (रॉयटर्स)
Antibodies against Omicron: स्पुतनिक वैक्सीन की दो डोज फाइजर की तुलना में ओमिक्रॉन के खिलाफ दो गुना एंटीबॉडी देता है. एक स्टडी में ये खुलासा हुआ है. इसमें पाया गया है कि स्पुतनिक वी की दो डोज फाइजर वैक्सीन की तुलना में वायरस को दो गुना ज्यादा बेअसर करती है.
गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी और द रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. यह स्टडी इटालियन स्पैलानज़ानी इंस्टीट्यूट में वैक्सीन लगाए गए ऐसे लोगों पर की गई जिन्हें स्पुतनिक वी और फाइजर के डोज दिए गए थे.
WATCH | Key slides from presentation on Spallanzani Institute independent study on Sputnik’s protection against #Omicron. #SputnikV shows strong protection against #Omicron, over 2x higher virus neutralizing activity vs #Pfizer vaccine. pic.twitter.com/N2eI2Yw0AM
— Sputnik V (@sputnikvaccine) January 20, 2022
स्टडी में किया गया दावा
इसमें कहा गया है कि दिसंबर 2021 में गामलेया सेंटर और स्पालनज़ानी इंस्टीट्यूट के संयुक्त स्टडी में छपे हमारे अलग अध्ययन में प्राप्त रिजल्ट्स की पुष्टि की है. गामालेया सेंटर के डायरेक्टर अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने अपने बयान में कहा कि "हार्ड साइंटिफिक डेटा साबित करता है कि स्पुतनिक वी में दूसरे की तुलना में ओमिक्रॉन के खिलाफ उच्च वायरस निष्क्रिय गतिविधि (higher virus neutralizing activity) है. वहीं यह टीके और इस नए संक्रामक संस्करण के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में एक प्रमुख भूमिका निभाएगा."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टडी के निष्कर्षों का हवाला
स्टडी के निष्कर्षों का हवाला देते हुए गामालेया सेंटर और आरडीआईएफ ने कहा कि "मिक्स एंड मैच" के हिस्से के तौर पर स्पुतनिक लाइट के साथ बूस्टिंग ओमिक्रॉन के खिलाफ एमआरएनए टीकों के कम असर के साथ, जल्दी से निपटने में मदद कर सकता है. वहीं उन्होंने कहा कि एडेनोवायरल और एमआरएनए (mRNA) वैक्सीन के बीच पार्टनरशिप ओमिक्रॉन और दूसरे वैरिएंट के खिलाफ मजबूत सुरक्षा प्रदान कर सकती है.
Spallanzani संस्थान द्वारा कलेक्ट किए गए आंकड़ों और पिछले अध्ययनों के परिणामों के आधार पर यह निष्कर्ष निकला है. उन्होंने कहा कि स्पुतनिक लाइट दूसरे टीकों की प्रभावशीलता बढ़ाने और बूस्टर प्रोटेक्शन अवधि बढ़ाने का सबसे अच्छा सोल्यूशन है.
'ओमिक्रॉन के खिलाफ मजबूत सुरक्षा'
"इटली में स्टडी के रिजल्ट्स पुष्टि करते हैं कि स्पुतनिक वी ओमिक्रॉन के खिलाफ सबसे मजबूत सुरक्षा प्रदान करता है. एडेनोवायरल प्लेटफॉर्म ने पहले भी COVID के म्यूटेशन के खिलाफ काफी असर दिखाया है. स्पुतनिक वी वैक्सीन को गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी और आरडीआईएफ द्वारा विकसित किया गया है.
08:46 PM IST