Twitter ने Official लेबल थोड़ी देर में ही हटा लिया, Elon Musk ने कहा- टि्वटर करता रहेगा ऐसे प्रयोग
Twitter Official Label: टि्वटर का नया बॉस बनने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) रोज कुछ न कुछ नए प्रयोग कर रहे हैं. दरअसल, बुधवार को पहले उन्होंने ट्विटर पर नया 'ऑफिशियल' लेबल (Official Lebel) लॉन्च किया और कुछ देर बाद ही इसे हटा दिया.
Twitter Official Label: टि्वटर का नया बॉस बनने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) रोज कुछ न कुछ नए प्रयोग कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने खुद इसे मूर्खतापूर्ण चीजें (Dumb things) बताया है. दरअसल, बुधवार को पहले उन्होंने ट्विटर पर नया 'ऑफिशियल' लेबल (Official Lebel) लॉन्च किया और कुछ देर बाद ही इसे हटा दिया. बुधवार रात राजनीति, मीडिया से लेकर हर क्षेत्र की सभी बड़ी हस्तियों टि्वटर प्रोफाइल पर 'ऑफिशियल' लेबल दिखाई दिया. फिर कुछ देर बाद यह गायब हो गया. एलन मस्क की माने तो यह मसखरी करने जैसा प्रयोग है. मस्क के एक ट्वीट कर 'ऑफिशियल' लेबल का मामला साफ किया.
Elon Musk- ट्विटर करता रहेगा ऐसी 'मसखरी'
एलन मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा, ''कृपया ध्यान दें कि ट्विटर आने वाले महीनों में कई सारी मूर्खतापूर्ण चीजें (Dumb things) करेगा. हम वहीं रखेंगे जो काम करता है, जो काम नहीं करता उसे बदल दिया जाएगा.'' इससे पता लगता है कि ट्विटर पर थोड़ी देर के लिए ऑफिशियल बैज लाना एलन मस्क का एक प्रयोग था. जब मस्क को लगा होगा कि यह काम नहीं कर रहा है, तो उन्होंने इसे हटा दिया.
Twitter Blue Tick के लिए $8 स्कीम
इससे पहले, टि्वटर का नए बॉस Elon Musk बनने के बाद कई बड़े फैसले लिए. इसमें टि्वटर ब्लू टिक के लिए मंथली चार्ज $8 (करीब 650 रुपये) तय किया है. ट्विटर डील पूरी करने के बाद मस्क ब्लू टिक के लिए चार्ज को लेकर लगातार ट्वीट किए. पहले 20 डॉलर की चर्चा थी.
ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर पर ब्लू टिक किसके पास है किसके पास नहीं, इसका मौजूदा तरीका सामंतवादी है. लोगों के हाथों में ताकत होनी चाहिए. अब ब्लू टिक के लिए हर महीने 8 डॉलर यानी करीब 660 रुपये चुकाने होंगे. इसके बाद, मस्क ने पैरोडी अकाउंट को बिना किसी सूचना/चेतावनी के सस्पेंड करने का फैसला किया. इसके बाद भारत समेत दुनियाभर में बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू की.
Elon Musk ने 28 अक्टूबर को पूरी की डील
ट्विटर को पिछले हफ्ते (28 अक्टूबर 2022) दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) ने खरीद लिया. यह डील करीब 44 अरब डॉलर में पूरी हुई. डील पूरी होते ही कंपनी के CEO पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल, जनरल काउंसल सीन एडगेट और लीगल पॉलिसी, ट्रस्ट और सिक्योरिटी हेड विजया गड्डे समेत कुछ अन्य सीनियर एग्जिक्यूटिव्स को भी कंपनी से बाहर कर दिया गया.
एलन मस्क की $188 अरब से ज्यादा नेटवर्थ
एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं. एलन इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला (TESLA) के CEO भी है. फोर्ब्स रियल टाइम बिलिटनर्स इंडेक्स (forbes real time billionaires index) के मुताबिक एलन मस्क के पास 188.1 अरब डॉलर (9 नवंबर 2022) की नेटवर्थ है. वे टेस्ला समेत 6 कंपनियों के कोफाउंडर हैं, जिसमें SpaceX और Boring Company शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें