Twitter Layoffs: ट्विटर में नहीं थम रहा छंटनी का सिलसिला, एक बार फिर 4400 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता
Twitter Layoffs: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने एक बार फिर से 4,400 ट्विटर कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. हालांकि एलन मस्क ने इसे लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है.
Twitter Layoffs: ट्विटर कर्मचारियों की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही हैं. टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क के माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) का अधिग्रहण करने के बाद से ही कंपनी के कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटक रही है. एलन मस्क ने ट्विटर के 50 फीसदी या 3,800 कर्मचारियों को बर्खास्त करने के बाद अब कथित तौर पर 4,400 कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. प्लेटफ़ॉर्मर (Platformer) और एक्सियोस (Axios) की रिपोर्टों के अनुसार, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म अब उन कर्मचारियों की छंटनी (Twitter Layoffs) कर रहा है जो ट्विटर के साथ कॉन्टैक्ट पर जुड़े हैं.
मैनेजर्स को नहीं मिली कोई जानकारी
प्लेटफॉर्मर के केसी न्यूटन ने ट्वीट कर कहा कि ट्विटर (Twitter) अपने कॉन्टैक्ट बेस्ड कर्मचारियों को जानकारी तक नहीं दे रही है. बस उनके स्लैक और ईमेल का एक्सेस खत्म कर दिया जा रहा है. मैनेजर्स को इसकी जानकारी तब हुई जब उनके कर्मचारी सिस्टम से गायब हो गएं. उन्हें भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कर्मचारियों को बिना बताए हो गई छंटनी
इस वीकेंड में शुरू हुई इस छंटनी पर अभी तक मस्क (Elon Musk) या ट्विटर (Twitter) किसी ने भी कोई टिप्पणी नहीं की है. ट्विटर के इंटरनल सिस्टम का एक्सेस खो देने के बाद कुछ लोगों को पता चला कि वह अब ट्विटर के साथ काम नहीं कर रहे हैं.
कंपनी के इंटरनल स्लैक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में एक मैनेजर ने बताया कि मेरे एक कॉन्ट्रैक्टर्स में से एक को बिना किसी जानकारी के हटा दिया (Twitter Layoffs) गया है. जबकि वह चाइल्ड सेफ्टी वर्कफ्लों से जुड़े एक महत्वपूर्ण बदलाव पर काम कर रहा था.