Twitter blue tick: ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर हर महीने चार्ज देना जरूरी किया है, सोशल मीडिया पर यूजर्स के तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. ज्यादातर यूजर मस्क के इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और ब्लू टिक (blue tick) का मोनेटाइजेशन करने का विरोध किया है. भारत में भी इसको लेकर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. अब तो कुछ सरकारी संस्थान भी इसके विरोध में आते दिख रहे हैं. हालांकि ट्विटर (Twitter) के नए बॉस एलन मस्क ने भी इन प्रतिक्रियाओं पर अपना रिएक्शन ट्विटर पर पोस्ट किया है और साफ-साफ अपनी बात कह दी है.

यूजर्स ने उठाए सवाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत से राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा- बेसक एलन मस्क मेरे आधिकारिक ट्विटर पेज से ब्लू टिक हटा ले, परंतु हमारे संस्थान द्वारा अवैध रूप से कोई भी राशि ब्लू टिक के लिए एलन मस्क या उनकी कंपनी ट्विटर (Twitter)को नहीं दिया जाएगा.

फिल्म कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री व्यंग के तौर पर लिखते हैं अगर कोई दिल्ली में अगला चुनाव जीतना चाहता है, तो उसे दिल्ली वालों को मुफ्त में #ब्लूटिक देने का वादा करना चाहिए. वह 100% अंतर से जीत सकते हैं.

जानी मानी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा - हे भगवान! एलन मस्क $8/माह के लिए एक ब्लू टिक बैज बेचेगा. मुझे लगा कि वह एक मानवाधिकार रक्षक और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के कार्यकर्ता हैं. लेकिन आखिर में, वह सिर्फ एक चालाक कारोबारी निकले.

भारत में डोर स्टेप ग्रोसेरी पहुंचाने वाली कंपी ब्लिंकइट ने अपने एक फोटो पोस्ट में रिएक्शन में लिखा है- 8 डॉलर प्रति महीने के चार्ज पर ब्लूटिक (blue tick) लेना पसंद करेंगे या 20 रुपये में ब्लू लेज चिप्स खाना पसंद करेंगे. 

Twitter की प्रामाणिकता का सवाल

ब्रिटिश एक्टर और डायरेक्टर जोसेफ मॉर्गन ने अपने रिएक्शन में लिखा- अगर आप ब्लू टिक (blue tick) का मोनेटाइजेशन करते हैं, तो आप इसका महत्व खत्म कर रहे हैं. यह अब प्रामाणिकता का प्रतीक नहीं रह जाएगा. उदाहरण के लिए, कोई भी मेरे नाम से अकाउंट बना सकेगा, ब्लू टिक के लिए पेमेंट कर सकेगा, और प्रशंसकों से संपर्क कर उन्हें पैसे से ठगने की कोशिश कर सकेगा.

एलन मस्क ने दिया यूजर्स को जवाब

एलन मस्क ने यूजर्स की ऐसी प्रतिक्रिया को लेकर दिए अपने रिएक्शन में लिखा कि आपको वही मिलता है जिसके लिए आप भुगतान करते है. मस्क ने फिर कहा है कि आप मेरी जितनी भी निंदा कर लें, ब्लू टिक (Twitter blue tick) के लिए 8 डॉलर का पेमेंट तो करना ही होगा.

उन्होंने अपने ट्विटर (Twitter) पोस्ट में लिखा कि मेरे इस फैसले को लेकर हर तरफ से जो मुझपर अटैक हो रहा है, वह एक अच्छा संकेत है. साथ ही कहा कि ट्विटर इंटरनेट पर सबसे दिलचस्प प्लेटफॉर्म है, तभी आप अभी इस ट्वीट को पढ़ रहे हैं. मस्क ने कहा कि आप ट्विटर का इस्तेमाल बिना पैसे दिए भी कर सकते हैं, लेकिन आपको वह सुविधाएं नहीं मिलेंगी.