कौन-कौन से शहर में रहते है दुनिया के सबसे ज्यादा अरबपति, भारत का ये शहर शामिल
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने दुनिया के टॉप 10 शहरों की लिस्ट बनाई हैं, जहां पर सबसे ज्यादा अरबपति रहते हैं. इस लिस्ट को देखें तो इसमें चीन और अमेरिका का ही दबदबा दिख रहा हैं. टॉप 10 में चीन के 4 शहर तो अमेरिका के 2 शहर शामिल हैं. वहीं भारत, ब्रिटेन और रूस के एक-एक शहर लिस्ट में दिख रहें हैं.
दुनिया भर में अरबपतियों (Billionaires) की संख्या बढ़ती जा रही हैं. भारत भी इस रेस में पीछे नहीं है. भारत के दो दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) और मुकेश अम्बानी (Mukesh Ambani) दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किन शहरों में सबसे ज़्यादा अरबपति रहते हैं? वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने ये डेटा जारी किया हैं. इस लिस्ट में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) का नाम भी शामिल है.
कौन है लिस्ट में नंबर वन
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने दुनिया के टॉप 10 शहरों की लिस्ट बनाई हैं, जहां पर सबसे ज्यादा अरबपति रहते हैं. इसमें चीन (China) का बीजिंग (Beijing) पहले नंबर पर हैं. चीन की राजधानी बीजिंग में कुल 100 अरबपति रहते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर अमेरिका (USA) का शहर न्यू यॉर्क (New York) हैं जहां पर कुल 99 अरबपति हैं. लिस्ट में तीसरे नंबर पर होन्ग कोंग (Hong Kong) आता हैं जहां पर अरबपतियों की संख्या 80 हैं. चौथे स्थान पर रूस (Russia) का मास्को (Moscow), पांचवे पर चीन का शहर Shenzen, छठे स्थान पर चीन का ही शंघाई (Shanghai) और सातवें स्थान पर ब्रिटेन (Britain) का लंदन (London) शहर रहें.
भारत की आर्थिक राजधानी भी लिस्ट में शामिल
Billionaires के पसंदीदा शहर की लिस्ट में भारत (India) के मुंबई (Mumbai) को भी शामिल किया गया है. ये अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) के बराबर अरबपतियों का निवास स्थान है. देश की आर्थिक राजधानी में कुल 48 अरबपति रहते हैं. वहीं सैन फ्रांसिस्को में भी इतनी ही संख्या में अरबपति हैं. पर लिस्ट में भारत का नाम ऊपर और सैन फ्रांसिस्को का नाम नीचे रखा गया हैं.
टॉप 10 में चीन का ही एक शहर Hangzhou दसवें स्थान पर आता है. इस शहर में कुल 47 अरबपति रहते हैं. इस लिस्ट को देखें तो इसमें चीन और अमेरिका का ही दबदबा दिख रहा हैं. टॉप 10 में चीन के 4 शहर तो अमेरिका के 2 शहर शामिल हैं. वहीं भारत, ब्रिटेन और रूस के एक-एक शहर लिस्ट में दिख रहें हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें