Elon Musk को अमीरी में पीछे छोड़ने वाले Bernard Arnault को जानते हैं आप? इतनी है नेटवर्थ
Top-10 Billionaires: फ्रांसीसी मूल के Bernard Arnault 171B अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. यहां जानिए उनकी नेटवर्थ.
Top-10 Billionaires: साल 2021 में टॉप 10 अरबपतियों (Top 10 Billionaires) की लिस्ट में लगातार नंबर 1 पर एलन मस्क (Elon Musk) का ही नाम रहा है. लेकिन अब उन्हें पीछे छोड़ते हुए नंबर वन पर बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में नाम दर्ज कर लिया है. लंबे समय बर्नार्ड अर्नाल्ट अमीरी की लिस्ट में दूसरे पायदान पर बने हुए थे, जहां मस्क के साथ उनकी कड़ी टक्कर चल रही थी. लेकिन क्या आप जानते हैं बर्नार्ड अर्नाल्ट कौन हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी है? आइए जानते हैं.
इतनी संपत्ती के मालिक है बर्नार्ड अर्नाल्ट
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांसीसी मूल के Bernard Arnault 171B अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. वहीं टेस्ला सीईओ एलन मस्क की कुल संपत्ति (Elon Musk Net Worth) घटकर अब 166B अरब डॉलर रह गई है और वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इस कंपनी की कुर्सी संभालते हैं Arnault
Bernard Arnault की बात करें तो वे LVMH के को-फाउंडर और चेयरमैन हैं. यह कंपनी लुई विटॉन (Louis Vuitton) ब्रांड के नाम से लग्जरी प्रोडक्ट बनाती हैं. यह हाई प्रीमियम ब्रांड है. उनकी पैदाइश मार्ट 1949 में फ्रांस के इक बिजनेस परिवार में हुआ था. उन्होंने इकोले पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने के बाद फेरेट-सविनेल कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ इंजीनियर के तौर पर काम शुरू किया. उन्होंने दो शादी की है, जिनसे उनके 5 बच्चे हैं. 73 साल के बर्नार्ड पब्लिक में कम दिखते हैं और सोशल मीडिया से खुद को दूर रखते हैं.
कंपनी की ब्रांड लिस्ट में टॉप नामों का जिक्र करें तो लुई वुइटन (Louis Vuitton), क्रिश्चियन डायर (Christian Dior), फेंडी (Fendi), गिवेंची (Givenchy), मार्क जैकब्स (Marc Jacobs), स्टेला मेकार्टनी (Stella McCartney), सेपोरा (Sephora), प्रिंसेस याच (Princess Yachts), बुलगारी (Bulgari) और टिफनी एंड कंपनी (Tiffany & Co) शामिल हैं.
दूसरे नंबर पर पहुंचे एलन मस्क
कोरोना काल में मस्क की दौलत में कई गुना उछाल दर्ज किया गया. 2020 में उनकी दौलत 24.6 बिलियन डॉलर थी. 2021 के नवंबर में यह 340 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया था. 31 दिसंबर 2021 को उनकी दौलत घटकर 270 बिलियन डॉलर पर आ गई. उसके बाद से यह लगातार घटता रहा और साल के अंत तक 165 बिलियन डॉलर के स्तर पर आ गया है.