Bhavina Patel Reach TableTennis semifinal: भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल (Bhavina Hasmukhbhai Patel) ने खेलप्रेमियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics) में वह भारत के लिए पहला मेडल पक्का करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. महिला टेबल टेनिस सिंगल्स क्लास 4 के सेमीफाइनल में एंट्री मारने के साथ ही भाविना पटेल (Bhavina Patel) ने भारत के लिए पक्का करने का कारनामा कर दिया है. अब यह निश्चित हो गया है कि इस बार पैरालिंपिक से वह अपने हाथों में एक मेडल लेकर ही आएंगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी आईएनस में छपी खबर के मुताबिक अहमदाबाद की 34 वर्षीय भाविना ने 2016 रियो पैरालिंपिक की स्वर्ण पदक विजेता सर्बिया की बोरिसलावा पेरिच रांकोविच को सीधे गेमों में 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. भाविना ने 19 मिनट तक चले मुकाबले में रांकोविच को 11-5,11-6, 11-7 से हराया. टूर्नामेंट में शुरू से ही लय में नजर आईं और ग्रुप स्टेज के मैचों को आसानी से जीतने में सफल रही. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

सेमीफाइनल में जगह बनाकर भाविना ने रचा इतिहास

भाविना पहली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने पैरालिंपिक खेलों के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. सेमीफाइनल में भाविना का सामना शनिवार को चीन की झांग मिआ से होगा.भाविना को ग्रुप ए के मुकाबले में चीन की झोउ यिंग के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद उन्होंने बेहतरीन तरीके से वापसी की और दो नॉकआउट मुकाबले जीतकर पदक पक्का किया.

शौक के तौर पर शुरू किया था टेबल टेनिस खेलना

भाविना ने इससे पहले राउंड-16 में 23 मिनट तक चले मुकाबले में ब्राजील की जिओसी डी ओलिविएरिआ को 12-10, 13-11, 11-6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. भाविना ने शौक के तौर पर टेबल टेनिस खेलना शुरू किया था, लेकिन समय के साथ-साथ वह इसमें ढलती चली गई. आज वर्ल्ड रैकिंग में उनका नाम शान से लिया जाता है. साल 2011 में वह पीटीटी थाईलैंड टेबल टेनिस चैंपियनशिप जीतकर लंबे समय तक वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर दो पर स्थापित थीं.