PM Narendra Modi’s Approval Rating: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकप्रियता के मामले में दुनिया भर के नेताओं को पीछे छोड़ दिया है. पूरी दुनिया में पीएम मोदी का जलवा है और एक सर्वे इस बात का दावा करता है. वर्ल्ड लीडर्स को लेकर किए गए सर्वे में पीएम मोदी की लोकप्रियता सबसे ज्यादा रही है. मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में ये दावा किया गया है. इसने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुशल नेतृत्व और दमदार छवि के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका एक बार फिर दुनिया में बज रहा है. मॉर्निंग कंसल्ट ने ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर के तहत वैश्विक नेताओं की अप्रूवल रेटिंग जारी कर दी है. इसमें पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं. उन्हें दुनिया भर से 77 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है.

अप्रूवल रेटिंग सर्वे में 77 फीसदी रेटिंग

मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस ने ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान के टॉप नेताओं की रेटिंग जारी की है. वहीं इसमें मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका के नेताओं भी शामिल हैं. सर्वे में दुनिया के 13 नेताओं में पीएम मोदी को 77 फीसदी, मेक्सिको के लोपेज ओब्राडोर को फीसदी, इटली के द्रघी को 54 फीसदी रेटिंग मिली है. वहीं जापान के फूमियो किशिदा को 45 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग दी गई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ब्रिटिश पीएम की घटी लोकप्रियता

वहीं कनाडा के पएम जस्टिन ट्रूडो को 42 फीसदी के साथ छठा नंबर और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को 41 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग के साथ सातवां स्थान मिला है. 33 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन सबसे निचले स्थान पर हैं.

9 से 15 मार्च तक किया गया सर्वे 

बता दें कि रेटिंग 9 से 15 मार्च, 2022 तक जमा किए गए आंकड़ों पर आधारित हैं. यह प्रत्येक देश में वयस्क निवासियों के सात-दिवसीय मूविंग एवरेज पर आधारित रीयल-टाइम डेटा पर आधारित होती है. जिसमें सैंपल साइज देश के अनुसार अलग-अलग होते हैं. मार्जिन ऑफ एरर 1 से 3 फीसदी के बीच होता है.