HCL Technologies Layoff: वैश्विक मंदी के बीच दिग्गज टेक कंपनियां अपने यहां छटाई कर रही है. गूगल, अलीबाबा और ओरेकल समेत कई कंपनियों ने हाल ही में अपने कर्मचारियों की छंटनी की थी. इसी सिलसिले में भारत की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर HCL टेक्नोलॉजी ने वैश्विक स्तर पर अपने 300 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला है. ये कर्मचारी माइक्रोसॉफ्ट के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. बता दें कि एचसीएल टेक्नोलॉजीस ने 350 कर्मचारियों को एक साथ निकाला है, जिसमें से कुछ कर्मचारी भारत से हैं. 

इन देशों में काम कर रहे हैं ये कर्मचारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि जिन कर्मचारियों को निकाला गया है वो ग्वाटेमाला, फिलीपींस और भारत सहित अलग-अलग देशों में काम करते थे. इन कर्मचारियों का अपनी कंपनी में आखिरी दिन 30 सितंबर को होगा और उन्हें सेवरेंस पे की पेशकश की जाएगी. बता दें कि सेवरेंस पे कर्मचारियों को निकालते वक्त दिया जाने वाला पेमेंट होता है. 

बता दें कि कर्मचारियों को पिछले दिनों हुई एक टाउनहॉल मीटिंग में इसके बारे में जानकारी दी गई थी. अमेरिका में जुलाई तक 32000 से ज्यादा टेक वर्कर्स को निकाल दिया गया है. इसमें बिग 

टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट और मेटा (पूर्व में फेसबुक) शामिल हैं. 

भारत में लोगों ने खोई नौकरी

महामारी की शुरुआत से ही भारत में 25000 से ज्यादा स्टार्टअप कर्मचारियों ने अपनी नौकरी खो दी है और इस साल 12000 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया गया है. अगस्त महीने में गूगल ने भी कर्मचारियों को निकालने की धमकी दी थी.