Suez Canal में अटका जहाज निकला, ग्लोबल ट्रेड के लिए बहुत अहम है यह नहर, 12% कारोबार इसी रास्ते से
ताजा जानकारी के मुताबिक, Suez Canal में फंस गए जहाज को निकाल लिया गया है. ग्लोबल ट्रेड के लिए यह रास्ता बहुत अहम है. 12 फीसदी ग्लोबल ट्रेड इसी रास्ते से होता है. शिपिंग कंटेनर ट्रैफिक की बात करें तो इस नहर से 30 फीसदी वेसल्स गुजरते हैं.
ग्लोबल ट्रेड में अहम स्थान रखने वाले सुएज नहर (Suez Canal) का रास्ता जाम हो गया था. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, फंसे हुए जहाज को बाहर निकाल लिया गया है. इस रूट से जाने वाले 21 जहाज को वापस जाने की इजाजत मिल गई है. कुछ घंटों के भीतर नहर का रूट पूरी तरह ट्रैफिक मुक्त हो जाएगा. MV Glory नाम का जहाज इस नहर में फंस गया था. शिपिंग एजेंसी Leth की तरफ से यह जानकारी शेयर की गई थी.
ग्लोबल ट्रेड के लिए अहम है यह रूट
ग्लोबल ट्रेड के लिए यह रास्ता बहुत अहम है. 12 फीसदी ग्लोबल ट्रेड इसी रास्ते से होता है. शिपिंग कंटेनर ट्रैफिक की बात करें तो इस नहर से 30 फीसदी वेसल्स गुजरते हैं. हर साल इस रास्ते से होकर 1 ट्रिलियन डॉलर का ट्रेड होता है.
M/V GLORY has been refloated by the Suez Canal Authority tugs.
— Leth (@AgenciesLeth) January 9, 2023
21 vessels going southbound will commence/resume their transits. Only minor delays expected.
यूक्रेन से आ रहा था मालवाहक जहाज
जानकारी के मुताबिक, MV Glory जहाज पर 65 हजार 970 टन अनाज लदा हुआ है. यह जहाज यूक्रेन के एक पोर्ट से 25 दिसंबर को रवाना हुआ था. फिलहाल इस फंसे हुए जहाज को निकालने की कोशिश की जा रही है. अगर यह लंबे समय के लिए फंस रहा है तो ग्लोबल सप्लाई-चेन पर बुरा असर होगा. कोरोना के बाद सप्लाई-चेन बमुश्किल से ट्रैक पर लौट रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस नहर से रोजाना करीब 50 जहाज पास करते हैं. रोजाना आधार पर 3-5 बिलियन डॉलर वैल्यु का कार्गो इस रास्ते से होकर गुजरता है.
मार्च 2021 में भी फंसा था एक जहाज
TRENDING NOW
इससे पहले मार्च 2021 में एक और जहाज सुएज कनाल में फंस गया था. इस जहाज का नाम Ever Given था. यह जहाज छह दिनों के लिए फंस गया था जिसके कारण ग्लोबल सप्लाई चेन बुरी तरह प्रभावित हुई थी. यह कनाल करीब 193 किलोमीटर लंबा है. यह इजिप्ट के पास है. आधिकारिक रूप से इसे नवंबर 1869 को खोला गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:00 PM IST