Sri Lanka President: श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने बुधवार को देश में जारी भारी इकोनॉमिक उथल-पुथल के बीच राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया. श्रीलंकाई संसद में मतदान के बाद रानिल विक्रमसिंघे को नए राष्ट्रपति (Sri Lanka New President) के रूप में चुना गया. उन्हें अपने पक्ष में 134 वोट मिले. वहीं एसएलपीपी सांसद दुल्लास अल्हापेरुमा (Dullas Alahaperuma) को 82 वोट मिले जबकि नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) की नेता अनुरा कुमारा दिसानायके (Anura Kumara Dissanayake) को तीन वोट मिले.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीलंका के छह बार प्रधानमंत्री के तौर पर काम कर चुके विक्रमसिंघे राष्ट्रपति पद की रेस में सबसे आगे चल रहे थे. आज एक गुप्त मतदान के माध्यम से श्रीलंका के संसद ने उन्हें अपना राष्ट्रपति चुन लिया.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

देश के सामने बड़ी चुनौती

श्रीलंका के नवनियुक्त राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने कोलंबो में श्रीलंकाई संसद को संबोधित करते हुए कहा कि देश इस समय एक मुश्किल स्थिति में है और हमारे सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं. विक्रमसिंघे के श्रीलंका के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति सचिवालय (Presidential Secretariat) के बाहर जमा हो गए हैं.