Sri Lanka Economic Crisis updates: आर्थिक संकट के जूझ रहे श्रीलंका में इमरजेंसी लागू कर दी गई है. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश छोड़कर मालदीव भागने से भड़के लोगों ने सड़कों पर संग्राम कर दिया है. राजपक्षे के देश छोड़ने से लोगों में गुस्सा है. प्रदर्शनकारी जमकर उत्पात कर रहे हैं. लोगों के उग्र विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने आपातकाल का ऐलान किया है.

LIVE Updates: संसद की तरफ कूच कर रहे हैं लोग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हजारों की तादाद में लोग संसद भवन की तरफ मार्च कर रह रहे हैं. कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हिंसक झड़प हुई. श्रीलंकाई सेना ने अपने नागरिकों के सामने हथियार नीचे कर दिए हैं. प्रदर्शनकारी संसद भवन और प्रधानमंत्री आवास का घेराव कर रहे हैं. आज अंतरिम राष्ट्रपति के नाम का ऐलान हो सकता है.

पहले भी आपातकाल झेल चुका है श्रीलंका

साल 1948 में श्रीलंका ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ और उसके बाद के 74 वर्षों में श्रीलंका ने एक लंबा वक्त इमरजेंसी को झेला है. सबसे पहले वर्ष 1958 में श्री लंका में आपातकाल लगाया गया था.

श्रीलंका में आपातकाल नियम?

इमरजेंसी यानी आपातकाल.. इसका मतलब है, आर्थिक संकट या विपत्ति का समय. कई देशों के संविधान में आपातकाल को लेकर प्रावधान होते हैं, जिनका इस्तेमाल संकट की स्थिति में किया जा सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें