Russia-Ukraine War: रूस ने किया सीजफायर का ऐलान, फंसे हुए नागरिकों को निकालने के लिए खोलेगा कॉरिडोर
Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे नागरिकों को बाहर निकालने के लिए रूस ने सीजफायर की घोषणा की है.
Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर जारी हमले के बीच रूस ने बड़ा ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन में फंसे हुए नागरिकों को निकालने के लिए रूस ने सीजफायर का ऐलान किया है. भारतीय समय के अनुसार सुबह 11:30 बजे से यह सीजफायर लागू होगा.
फंसे हुए नागरिकों को निकालने के लिए खोलेगा कॉरिडोर
रूसी रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए स्पूतनिक ने कहा कि आज, 5 मार्च सुबह 10 बजे से, रूसी पक्ष ने सीजफायर की घोषणा की और मारियुपोल और वोल्नोवाखा (Mariupol and Volnovakha) से नागरिकों के बाहर निकलने के लिए मानवीय गलियारे खोलने की बात कही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
स्पुतनिक ने ट्वीट किया, "रूस ने यूक्रेन में 06:00 GMT से नागरिकों के लिए मानवीय गलियारे खोलने के लिए संघर्ष विराम की घोषणा की."