Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर जारी हमले के बीच रूस ने बड़ा ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन में फंसे हुए नागरिकों को निकालने के लिए रूस ने सीजफायर का ऐलान किया है. भारतीय समय के अनुसार सुबह 11:30 बजे से यह सीजफायर लागू होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

फंसे हुए नागरिकों को निकालने के लिए खोलेगा कॉरिडोर

रूसी रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए स्पूतनिक ने कहा कि आज, 5 मार्च सुबह 10 बजे से, रूसी पक्ष ने सीजफायर की घोषणा की और मारियुपोल और वोल्नोवाखा (Mariupol and Volnovakha) से नागरिकों के बाहर निकलने के लिए मानवीय गलियारे खोलने की बात कही.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

स्पुतनिक ने ट्वीट किया, "रूस ने यूक्रेन में 06:00 GMT से नागरिकों के लिए मानवीय गलियारे खोलने के लिए संघर्ष विराम की घोषणा की."