Rishi Sunak Fined: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को कार में सीटबेल्ट नहीं लगाना महंगा पड़ गया गया. यूके प्राइम मिनिस्टर को जुर्माने का सामना करना पड़ा है. दरअसल, उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो अपनी सरकारी कार में वीडियो बना रहे थे और उन्होंने सीटबेल्ट नहीं लगा रखी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गलती पर लंकाशायर पुलिस ने उनपर 100 पाउंड का जुर्माना लगाया है.

"42 साल के शख्स पर लगा जुर्माना"

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लंकाशायर कॉन्सटेबुलरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ऋषि सुनक का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, "आप जानते होंगे कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है, जिसमें लंकाशायर में एक शख्स ने चलती गाड़ी में सीटबेल्ट नहीं लगाया है. इस मामले में जानकारी ली है और हमने लंदन के एक 42 साल के शख्स पर फिक्स्ड पेनाल्टी लगाई है."

ऋषि सुनक ने मांगी माफी

ऋषि सुनक ने इस पूरे मामले को लेकर माफी मांगी है. 10 डाउनिंग स्ट्रीट यानी उनके ऑफिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि "प्रधानमंत्री पूरी तरह से मानते हैं कि ये एक गलती थी और वो इसके लिए माफी मांगते हैं. वो बिल्कुल फिक्स्ड पेनाल्टी भरेंगे."

क्या है इस वीडियो में?

यह वीडियो पहले इंस्टाग्राम पर था, लेकिन अब इसे हटा लिया गया है. इसमें सुनक कार में बैठे हुए हैं और कोई और उन्हें रिकॉर्ड कर रहा है. वो इसमें सरकार के लेवलिंग अप एजेंडा पर बात कर रहे है. कार के साथ-साथ पुलिस की गाड़ियां भी चल रही थीं. दिलचस्प बात है कि इस वीडियो के साथ ही सुनक पर दूसरी बार जुर्माने का सामना कर रहे हैं. पिछले साल भी उनपर और बोरिस जॉनसन पर सरकारी नियम तोड़ने पर जुर्माना लगा था, जब सुनक, बोरिस  और उनकी पत्नी के साथ 2020 में डाउनिंग स्ट्रीट में कोविड नियमों को तोड़ते हुए पार्टी करते पकड़े गए थे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें