PM Narendra Modi, US State Visit: पीएम नरेंद्र मोदी अपने पहले राजकीय दौरे के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं. पहले दिन पीएम मोदी ने एलन मस्क समेत कई बड़ी हस्तियों से मिले. इसके बाद न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग दिवस मनाया गया. साल 2014 में सत्ता में आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी कई बार अमेरिका गए लेकिन वह हर बार संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के लिए जाते थे. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि पीएम मोदी अगले दो साल तक अमेरिका के राजकीय दौरे पर नहीं जा सकते हैं. 

PM Narendra Modi, US State Visit: क्या होता है राजकीय दौरा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसी भी देश का राष्ट्राध्यक्ष (राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री) जब किसी दूसरे राष्ट्राध्यक्ष के आधिकारिक न्यौते के बाद उस देश की यात्रा करता है उसे राजकीय दौरा कहते हैं. ये सबसे बड़े दर्जे का दौरा होता है.  अमेरिका के राष्ट्रपति अपने चार साल के कार्यकाल में किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष को एक बार ही राजकीय दौरे पर बुला सकते हैं. राष्ट्रपति जो बाइडन का कार्यकाल जनवरी 2025 में खत्म हो रहा है. ऐसे में पीएम मोदी तब तक दोबारा अमेरिका के राजकीय दौरे में नहीं जा सकते हैं. भारत और अमेरिका में साल 2024 में चुनाव होने हैं.          

PM Narendra Modi, US State Visit: पीएम मोदी के लिए डिनर रखेंगे राष्ट्रपति बाइडन

पीएम नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क से अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन के लिए रवाना हो गए हैं. यहां पर राष्ट्रपति जो बाइडन पीएम मोदी और उनकी पत्नी जिल बाइडन पीएम मोदी के लिए स्टेट डिनर की मेजबानी करेंगे. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी स्टेट डिनर के बाद जो बाइडेन को ऐंबैसी में इस रिटर्न डिनर के लिए इनवाइट करेंगे.  आपको बता दें कि अपने अमेरिका दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति बाइडन अपने गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस में रहने के लिए इनवाइट करेंगे.   

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

PM Narendra Modi, US State Visit: पंडित नेहरू ने तीन बार किया अमेरिका दौरा

अमेरिका के राजकीय दौरे पर जाने वाले पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू थे. साल 1949 में पंडित नेहरू पहली बार अमेरिका के राजकीय दौरे पर गए थे. उस वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति हैरी.एस.ट्रूमैन थे. पंडित नेहरू 16 से 20 दिसंबर 1956 में दूसरी बार अमेरिका के राजकीय दौरे पर गए थे. पंडित नेहरू का स्वागत तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति ड्वाइट डी आइजनहावर ने किया था. 1961 में पंडित नेहरू ने तीसरा अमेरिकी राजकीय दौरा किया था. उस वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी थे.