PM Modi Greece Visit, India Greece Relations: पीएम नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के बाद ग्रीस रवाना हो गए हैं. 40 साल बाद किसी भारतीय पीएम का ये पहला ग्रीस दौरा है. ग्रीस और भारत के प्राचीन काल के समय से ही संबंध रहे हैं. वहीं, ये दौरा भू मध्यसागर क्षेत्र में भारत का एक अहम सहयोगी है. साथ ही कश्मीर मुद्दे में भी भारत को ग्रीस से हमेशा सपोर्ट मिला है. अपने दौरे में पीएम मोदी दोनों देशों के कई बड़े बिजनेस लीडर के साथ भी मुलाकात करेंगे. 

PM Modi Greece Visit, India Greece Relations: बिजनेस लीडर से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी अपने ग्रीस के दौरे में अपने समकक्ष किरियाकोस मित्सोताकिस से मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीस दौरे के दौरान प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा ग्रीस पीएम के द्वारा लंच रखा जाएगा. पिछले कुछ वक्त में भारत और ग्रीस के संबंध काफी मजबूत रहे हैं. दोनों देशों के बीच समुद्री परिवहन, रक्षा, व्यापार और निवेश और लोगों से लोगों के बीच संबंध पर खासा फोकस रहा है.

PM Modi Greece Visit, India Greece Relations: कश्मीर मुद्दे में हमेशा मिला है सपोर्ट    

ग्रीस ने कश्मीर के मुद्दे पर भारत को हमेशा सपोर्ट किया है. वहीं, ग्रीस का ही पड़ोसी देश तुर्किए कश्मीर मुद्दे पर पाक को सपोर्ट करता है. ऐसे में पाक और तुर्किए के गठजोड़ को भेदने के लिए ग्रीस काफी अहम देश है. एजिएन सागर पर ग्रीस और तुर्किए के बीच मतभेद है. इसके अलावा साइप्रस द्वीप पर लंबे समय से विवाद चल रहा है. भारत साइप्रस मुद्दे में ग्रीस को सपोर्ट करता रहा है. इसके अलावा ग्रीस भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सीट देने का हिमायती रहा है.   

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

PM Modi Greece Visit, India Greece Relations: दोनों के बीच मजबूत रक्षा संबंध 

भारत और ग्रीस के बीच रक्षा संबंध काफी मजबूत रहे हैं. साल 2021 में ग्रीस और भारत ने भूमध्यसागर के  क्रेट इलाके के दक्षिण-पश्चिम में युद्ध अभ्यास किया था. इसके अलावा ग्रीस पिछले काफी वक्त से भारत से ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल को खरीदने में दिलचस्पी दिखाता है. ऐसे में पीएम मोदी का ग्रीस दौरा इस डील के लिए काफी अहम है. भारत और ग्रीस के बीच युद्धाभ्यास तरंग भी होने वाला है. इसमें ग्रीस के F-16 भी हिस्सा लेंगे.