Semiconductor डील की पीएम मोदी-जो बाइडेन ने की सराहना, राजीव चंद्रशेखर ने बताया ये कितनी बड़ी उपलब्धि है
पीएम मोदी और जो बाइडेन ने भारत में सेमीकंडक्टर की असेंबली और टेस्ट फैसिलिटी बनाने के लिए 825 मिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा का भी स्वागत किया. कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी सेमीकंडक्टर को लेकर सराहना करते हुए एक ट्वीट किया.
अमेरिका के राजकीय दौरे पर गए पीएम मोदी (Narendra Modi) ने 22 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इसके बाद पीएम मोदी और जो बाइडेन ने साझा बयान जारी किया. दोनों ने आतंकवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही. दोनों ने आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस और अंतरिक्ष से जुड़े मुद्दों पर भी बात की. बयान में पीएम मोदी ने कहा कि ICET यानी इनिशिएटिव फॉर क्रिटिकल एंड एमर्जिंग टेक्नोलॉजी हमारे तकनीकी सहयोग की अहम रूपरेखा के रूप में उभरा है. उन्होंने यह भी कहा कि एआई, सेमीकंडक्टर, स्पेस जैसे क्षेत्रों में अपना सहयोग बढ़ाते हुए हम एक अहम साझेदारी कर रहे हैं. सेमीकंडक्टर को लेकर भारत कितना सीरियस है, इस पर दोनों के साझा बयान में कई अहम बातें हुई और बड़ा निवेश भी हुआ.
सेमीकंडक्टर को लेकर हुए निवेश का किया स्वागत
पीएम मोदी और बाइडेन के साझा बयान में सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन और इनोवेशन पार्टनरशिप को लेकर एक एमओयू साइन करने यानी समझौता किए जाने की भी सराहना की गई. दोनों ने इस कदम को भारत और अमेरिका में चल रहे सेमीकंडर इंसेंटिव कार्यक्रमों के लिए बहुत ही अहम बताया. इससे व्यावसायिक मौकों, रिसर्च, टैलेंट और स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा. पीएम मोदी और बाइडेन ने Micron Technology Inc. की तरफ से भारत में सेमीकंडक्टर की असेंबली और टेस्ट फैसिलिटी बनाने के लिए 825 मिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा का भी स्वागत किया. इतना ही नहीं, Applied Materials Inc. की तरफ से भारत में सहयोगी इंजीनियरिंग केंद्र लगाने के लिए 400 मिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा का भी स्वागत किया.
राजीव चंद्रशेखर ने भी सराहा
कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी सेमीकंडक्टर को लेकर सराहना करते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- भारत के रोडमैप और ग्रोथ में सेमीकंडक्टर नेशन की तरह यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर रहने के दौरान हुई घोषणाओं में MicronTech और Applied Materials की तरफ से निवेश की घोषणा भी शामिल है. साथ ही Lam Research के ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत करीब 60 हजार हाई टेक इंजीनियर्स के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जाएगा.
पीएम मोदी की तरफ से सेमीकंडक्टर विजन की घोषणा करने और भारत के सेमीकॉन ईकसिस्टम को बनाने के लिए 76 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा के बाद करीब 18 महीनों में बहुत कुछ बदल गया है.
- इस वक्त तमाम स्टार्टअप की मदद से एक शानदार सेमीकॉन डिज़ाइन इनोवेशन ईकोसिस्टम तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें सेमीकॉनइंडिया (SemiconIndia) #FutureDESIGN कार्यक्रम के तहत आने वाले 5 स्टार्टअप भी शामिल हैं.
- Strategic Indian RISC-V कार्यक्रम चल रहा है, जिसके तहत अगली पीढ़ी के Digital India RISCV (DIRV) चिप्स और सिस्टम बनाए जा रहे हैं.
- सेमीकॉनइंडिया #FutureSkills को वैश्विक उद्योग की बड़ी कंपनियों के साथ साझेदारी में डिजाइन किए गए सेमीकंडक्टर पाठ्यक्रम के साथ शैक्षणिक वर्ष 2023 में करीब 85,000 वीएलएसआई इंजीनियरों को ग्लोबल टैलेंट के रूप में तैयार करने के लिए लॉन्च किया गया है.
- भारत में हर वैश्विक सेमीकॉन प्रमुख के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट केंद्र है.
- माइक्रोन पैकेजिंग के प्लांट को मंजूरी मिल चुकी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पिछले 9 सालों में एक लंबा सफर तय किया है. इसी के साथ दुनिया अब एक आर्थिक और तकनीकी शक्ति के रूप में भारत के उदय को पहचान रही है. यह वह प्रगति है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजन और नेतृत्व ने इस छोटी अवधि में इतनी तेजी से पूरा किया है. ये मील के पत्थर सिर्फ शुरुआत हैं, अभी और भी आना बाकी हैं, क्योंकि भारत Global Electronics और सेमीकंडक्टर वैल्यू और सप्लाई चेन के लिए एक अहम और विश्वसनीय पार्टनर के रूप में विकसित हो रहा है.