TIME Magazine 100 Most Influential People of 2021: Time मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट सामने आ गई है. Time की इस लिस्ट में इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हैं. वहीं  सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) का नाम भी इस लिस्ट में है. टाइम मैगजीन ने 15 सितंबर को इस लिस्ट को जारी किया है. साल 2021 में दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं की लिस्ट में तालिबानी नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर का नाम भी शामिल है. मुल्ला तालिबान का सह संस्थापक रहा है.

ये नेता भी हैं शामिल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Time मैगजीन की इस लिस्ट में सभी प्रभावशाली लोगों को अलग-अलग वर्गों में बांटा गया है.  प्रभावशाली नेताओं की लिस्ट में मोदी और ममता बनर्जी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, इजराइल के राष्ट्रपति नाफ्ताली बेनेट, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम शामिल हैं. वहीं, लिस्ट में ब्रिटिश राजघराने के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन का नाम भी शामिल है.

अलग अलग कटेगिरी

Time मैगजीन ने 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट को 6 प्रमुख कटेगरी में बांटा है. ये कटेगिरी हैं- पायनियर, आर्टिस्ट, लीडर, आइकन, टाइटन और इनोवेटर. हर कटेगरी में दुनिया भर के व्यक्तित्वों की एक लिस्ट जारी की जाती है. इनोवेटर्स में एलन मस्क एकमात्र लोकप्रिय नाम है.

पीएम मोदी के बारे में

Time की इस लिस्ट में मोदी के परिचय में कहा गया है कि एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारत के 74 सालों में 3 प्रमुख नेता रहे हैं. जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और नरेंद्र मोदी. नरेंद्र मोदी तीसरे नेता हैं जो देश की राजनीति में प्रभावी हैं. ममता बनर्जी के बारे में कहा गया कि वह अपनी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस का नेतृत्व नहीं करती हैं, बल्कि वही पार्टी हैं. सड़क पर उतरकर जुझारू तेवर दिखाने की क्षमता उन्हें औरों से अलग बनाता है.