Gaokao
गाओकाओ (Gaokao) चीन में आयोजित होने वाली परीक्षा है जो राष्ट्रीय उच्च शिक्षा प्रवेश परीक्षा या राष्ट्रीय कॉलेज प्रवेश परीक्षा है. यह चीन में हाइयर एजुकेशन के इच्छुक लाखों फाइनल ईयर के हाई स्कूल के छात्रों के लिए एक जरूरी एनुअल एग्जाम है. चीन में होने वाली यह परीक्षा अमेरिका में SAT एग्जाम और इंग्लैंड में ए-लेवल एग्जाम के बराबर है. यह एग्जाम आमतौर पर हर साल 7 से 9 जून के बीच आयोजित होता है और यह 10 घंटे तक चल सकता है.
1/10
गाओकाओ
गाओकाओ (Gaokao) चीन में आयोजित होने वाली परीक्षा है जो राष्ट्रीय उच्च शिक्षा प्रवेश परीक्षा या राष्ट्रीय कॉलेज प्रवेश परीक्षा है. यह चीन में हाइयर एजुकेशन के इच्छुक लाखों फाइनल ईयर के हाई स्कूल के छात्रों के लिए एक जरूरी एनुअल एग्जाम है. चीन में होने वाली यह परीक्षा अमेरिका में SAT एग्जाम और इंग्लैंड में ए-लेवल एग्जाम के बराबर है. यह एग्जाम आमतौर पर हर साल 7 से 9 जून के बीच आयोजित होता है और यह 10 घंटे तक चल सकता है.
2/10
यूपीएससी
यूपीएससी (UPSC) यानी संघ लोक सेवा आयोग एक सरकारी संगठन है जो भारत की सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है. 100 साल पुरानी इस परीक्षा का पहला मकसद भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) जैसी सिविल सेवा एजेंसियों में रोजगार के लिए प्रतिभाशाली उम्मीदवारों की पहचान करना है. भारत में इसे सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है.
TRENDING NOW
3/10
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE)
4/10
मास्टर ऑफ सोमेलियर डिप्लोमा परीक्षा
ब्रिटेन में मास्टर ऑफ सोमेलियर डिप्लोमा परीक्षा (Master Sommelier Diploma Exam) का आयोजन ऐसे व्यक्तियों द्वारा किया जाता है जिन्हें कोर्ट ऑफ मास्टर सोमेलियर कहा जाता है. यह एक परीक्षा है जो बेवरेजेज लॉलेज और होटल और रेस्टोरेंट और पूरे हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में प्रदान की जाने वाली सेवा में बेहतर मानकों को प्रोत्साहित करने का प्रयास करती है. इस परीक्षा में पास होने की औसत दर मात्र 10% है. 1969 के बाद से जब यह पहली बार ब्रिटेन में आयोजित किया गया था, दुनिया भर में सिर्फ 269 पुरुष और महिलाएं ही इसमें सफलता हासिल करने में सफल रहे हैं.
5/10
ऑल सोल्स प्राइस फेलोशिप एग्जाम
यह एग्जाम (The All Souls Prize Fellowship exam) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के ऑल सोल्स कॉलेज की तरफ से आयोजित किया जाता है. इसका मकसद तर्क और विश्लेषण में असाधारण क्षमताओं वाले छात्रों की पहचान करके कॉलेज को मदद करना है. दुनिया की सबसे कठिनतम परीक्षाओं में से एक है. इसमें पूछे जाने वाले सवाल सब्जेक्टिव होने के चलते बेहद ट्रिकी होते हैं. यह पुरस्कार ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में सात साल की फेलोशिप है जिसमें आर्थिक पारिश्रमिक,भत्ते और अधिकार शामिल हैं.
6/10
मेन्सा आईक्यू टेस्ट
मेन्सा दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी हाई आईक्यू सोसायटी है. यह गैर-लाभकारी संगठन तर्क, तर्क और समस्या-समाधान जैसे क्षेत्रों में अपनी क्षमताओं को मापने के इच्छुक सदस्यों के लिए एक बहुत ही कठिन परीक्षा Mensa IQ Test आयोजित करता है. कोई भी उम्मीदवार जो मेन्सा टेस्ट से पूरी आबादी के ऊपरी 2% के भीतर स्कोर तक पहुंच जाता है,वह सदस्य बन जाता है. इसमें उम्र कोई बाधा नहीं है क्योंकि मेन्सा की सदस्यता कम से कम 2 साल की उम्र से लेकर 100 साल से ज्यादा उम्र के लोगों तक के लिए जानी जाती है.
7/10
चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (सीएफए)
यह एग्जाम फाइनेंस प्रोफेशनल के सलेक्शन के लिए CFI इंस्टीट्यूट की तरफ से सालाना आयोजित किया जाता है.यह तीन-स्तरीय परीक्षा है. इसे फाइनेंस में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना गया है. वॉल स्ट्रीट जर्नल इसे दुनिया में शायद सबसे ज्यादा डिमांड वाली परीक्षा के रूप में देखता है.ऐसा देखा गया है कि इस परीक्षा (Chartered Financial Analyst) में कामयाब होने वाले कैंडिडेट की संख्या काफी कम होती है. इस परीक्षा में तीनों लेवल में से हर लेवल के लिए छह घंटे के भीतर 240 प्रश्नों का उत्तर दिया जाना होता है.
8/10
सिस्को सर्टिफआइड इंटरनेटवर्किंग एक्सपर्ट
नेटवर्क इंजीनियर्स के लिए यह (Cisco Certified Internetworking Expert) दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं (TOP 10 toughest Exam in the World) में से एक है. इसकी शुरुआत 1993 में हुई थी. सिस्को के मुताबिक, इस परीक्षा में एक प्रतिशत से भी कम कैंडिडेड सफल हो पाते हैं. सिस्को सर्टिफआइड इंटरनेटवर्किंग एक्सपर्ट एग्जाम में शामिल होने के लिए 7 से 10 साल का इंडस्ट्री का एक्सपीरियंस होना चाहिए.
9/10
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट भारत में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए एक कंप्यूटर बेस्ड एनुअल एग्जाम है. इसमें मास्टर्स डिग्री हासिल कर रहे हैं या सार्वजनिक उपक्रमों में काम कर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स हिस्सा ले सकते हैं.भारत के अलावा, GATE को बांग्लादेश, इथियोपिया, श्रीलंका, सिंगापुर, यूएई, जर्मनी और नेपाल में मान्यता प्राप्त है. IISc और सात अन्य IIT भारत सरकार की ओर से इस परीक्षा का संचालन करते हैं. GATE परीक्षा का बड़ा सिलेबस इस परीक्षा को कठिन बनाता है. हर फरवरी में औसतन 700,000 से ज्यादा उम्मीदवार गेट के लिए बैठते हैं.
10/10