Iran-Israel War: ईरान और इजरायल में कौन है ज्यादा शक्तिशाली, किसके पास हैं ज्यादा हथियार?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Apr 15, 2024 07:51 PM IST
मिडिल ईस्ट में लगी हुई आग शांत होने के नाम नहीं ले रही है और अब स्थिति एक बड़े युद्ध की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही है. ईरान की ओर से मिसाइल हमलों के बाद इजरायल का कहना है कि वो सही वक्त आने पर इसका बदला लेगा. लेकिन सवाल है कि दोनों देशों में एक दूसरे पर भारी कौन पड़ सकता है? आइए जानते हैं.
1/7
मिडिल ईस्ट में आग, बिगड़ेंगे हालात?
2/7
इजरायल ने क्या कहा?
इजरायल ने कहा है कि ईरान लंबे समय से असंतुलन पैदा कर रहा है और आतंक को बढ़ावा दे रहा है. उसने कहा है कि इजरायल पर हमला अस्वीकार्य है. हमने 99% हमला नाकाम किया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि IDF मजबूत है, जनता मजबूत है. जो इजरायल पर हमला करेगा, उसका जवाब देंगे. उन्होंने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की साथ देने के लिए सराहना भी की.
TRENDING NOW
3/7
ईरान- इजरायल जंग पर UNSC की बैठक
ईरान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में हमले पर सफाई दी है. उसका कहना है कि उसके पास कोई और रास्ता नहीं बचा था. उसने ये भी कहा है कि आक्रामक कार्रवाई हुई तो जवाब देंगे. ईरान ने कहा कि संबंधित सैन्य कार्रवाई सीरिया में ईरानी राजनयिक दूतावास के भवन पर इजराइल के हमले के जवाब में थी, और इस बिंदु पर संबंधित मुद्दों को हल करने पर विचार किया जा सकता है. UNSC ने कहा है कि मिडिल ईस्ट में तनाव रोकने का समय है.
4/7
इजरायल के समर्थन में कौन से देश हैं?
5/7
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान-इजरायल के विदेश मंत्रियों से की बात
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इन देशों के समकक्षों से बात करके अशांति को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने ईरान- इजरायल से संपर्क में रहने की बात की और दोनों से कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने ईरान से 17 भारतीयों की रिहाई की मांग भी की. ईरान की सेना के कब्जे में जहाज पर 17 भारतीय सदस्य सवार हैं.
6/7