G20 में PM Modi ने विश्व नेताओं को दिए गिफ्ट, इनमें छुपी है दो राज्यों की झलक, क्या आपने नोटिस किया?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Nov 16, 2022 09:28 PM IST
G20 PM Narendra Modi Gifts: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इंडोनेशिया के बाली में G20 में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान वे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत कई देशों के राष्ट्रध्यक्षों से मिले. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने इन सभी को विभिन्न तोहफे भी दिए, जिसमें भारत के कई राज्यों की सांस्कृतिक विरासत और कला की झलक देखने को मिलती है. आइए देखते हैं पीएम मोदी ने किसे गिफ्ट में क्या दिया है.
1/7
कांगड़ा की मिनिएचर पेंटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) को कांगड़ा की लघु पेंटिंग (Kangra miniature painting) गिफ्ट में दी. कांगड़ा मिनिएचर पेंटिंग में आमतौर पर 'श्रृंगार रस' या प्राकृतिक पृष्ठभूमि पर प्रेम का चित्रण किया जाता है. ये अति सुंदर पेंटिंग हिमाचल प्रदेश के चित्रकारों द्वारा प्राकृतिक रंगों का उपयोग करके बनाई गई हैं.
2/7
माता नी पछेड़ी
पीएम मोदी ने यूके के पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को माता नी पछेड़ी तोहफा (Mata Ni Pachedi) दिया. यह गुजरात का एक हस्तनिर्मित कपड़ा है, जो कि मंदिर के मंदिरों में चढ़ाया जाता है जिसमें देवी माँ रहती हैं. यह नाम गुजराती शब्द 'माता' से लिया गया है जिसका अर्थ है 'माँ देवी', 'नी' का अर्थ है 'से संबंधित' और 'पछेड़ी' का अर्थ है 'पृष्ठभूमि'.
TRENDING NOW
3/7
पिथौरा
4/7
पाटन पटोला दुपट्टा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) को 'पाटन पटोला दुपट्टा' -स्कार्फ (Patan Patola Dupatta) उपहार में दिया. उत्तरी गुजरात के पाटन क्षेत्र में साल्वी परिवार द्वारा बुना गया (डबल इकत) पाटन पटोला कपड़ा इतनी अच्छी तरह से तैयार किया गया है कि यह रंगों का त्योहार बन जाता है, जिसमें आगे और पीछे अलग-अलग नहीं होते हैं.
5/7
एगेट बाउल
6/7
चांदी का कटोरा, किन्नौरी शॉल
7/7