200 बिलियन डॉलर का नुकसान करने वाले इतिहास के पहले शख्स बने Elon Musk
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Jan 02, 2023 10:40 AM IST
Elon Musk net worth erosion: साल 2022 एलन मस्क के लिए अच्छा नहीं रहा. 137 बिलियन डॉलर के नेटवर्थ के साथ वे इस समय दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. बीते 12-14 महीने में उनकी दौलत में भारी गिरावट आई है. खासकर 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर (Elon Musk Twitter Deal) को खरीदने के बाद टेस्ला के शेयरों पर दबाव काफी बढ़ गया है. नतीजन उनकी नेट वर्थ में भारी कमी आई है.
1/4
Elon Musk lost 200 billion dollars
एलन मस्क इतिहास के पहले व्यक्ति बन गए हैं, जिनकी दौलत उच्चतम स्तर से 200 बिलियन (Elon Musk lost 200 billion dollars) डॉलर घटी है. नवंबर 2021 में एलन मस्क की दौलत 340 बिलियन डॉलर पार कर गई थी. दिसंबर 2022 तक वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे. फ्रेंच बिजनेसमैन बर्नार्ड ऑर्नोल्ट ने उनको पीछे छोड़ दिया है. 162 बिलियन डॉलर के साथ वे इस समय दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति हैं.
2/4
Elon Musk 200 billion dollars erosion
TRENDING NOW
3/4
Elon Musk net worth in 2021
4/4