पाकिस्तान के नवाबशाह में बड़ा रेल हादसा, 10 बोगियां पटरी से उतरीं, अब तक 15 की मौत, 50 घायल
Pakistan Train Accident: पाकिस्तान के नवाबशाह के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ है, जिसमें रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस के पलटने से 15 लोगों की मौत हो गई.
Pakistan Train Accident: पाकिस्तान में रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस (Hazara Express) की 10 बोगियां रविवार को नवाबशाह (Nawabshah) के पास पटरी से उतर गईं. इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए. स्थानीय मीडिया में ये जानकारी दी गई है. जियो टीवी ने रेलवे मंडल अधीक्षक सुक्कुर महमूदुर रहमान के हवाले से कहा कि ट्रेन दुर्घटना में दस डिब्बे पटरी से उतर गए. घायलों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राहत कार्य जारी
बता दें कि हादसे से प्रभावित बोगियों में से यात्रियों को बाहर निकालने के लिए बचाव प्रयास जारी है. लोको शेड रोहरी से एक ट्रेन घटना स्थल पर पहुंच रही है. रहमान ने कहा, साइट तक पहुंचने में कम से कम तीन घंटे लगेंगे.
ट्रेनों का यातायात हुआ बाधित
उन्होंने जियो न्यूज को बताया कि दुर्घटना के कारण अप ट्रैक पर यातायात निलंबित है. ट्रेन के पटरी से उतरने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें