रोटी के लिए भी मोहताज हुआ पाकिस्तान, आटा 700 रुपए और LPG गैस सिलेंडर 1500 के पार
कमरतोड़ महंगाई के शिकार पाकिस्तान के लोगों को नए साल में महंगाई का तेज झटका लगा है. महंगाई के चलते पाकिस्तान में भुखमरी के हालात हैं. पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान की जनता महंगाई के चलते काफी परेशान है. देश में बढ़ता कर्ज और आर्थिक तंगी के कारण रोजमर्रा के सामान के दाम भी आसमान पर पहुंच गए हैं.
कमरतोड़ महंगाई के शिकार पाकिस्तान के लोगों को नए साल में महंगाई का तेज झटका लगा है. महंगाई के चलते पाकिस्तान में भुखमरी के हालात हैं. पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान की जनता महंगाई के चलते काफी परेशान है. देश में बढ़ता कर्ज और आर्थिक तंगी के कारण रोजमर्रा के सामान के दाम भी आसमान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व आटे के दाम देश में और बढ़ गए हैं.
महंगा हुआ पेट्रोल
पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत में 2 रुपए 61 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद दाम बढ़कर 116 रुपए 60 पैसे प्रति लीटर हो गया है. पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम भारत की तुलना में काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. भारत में बुधवार को एक लीटर पेट्रोल का रेट 75.14 रुपए प्रति लीटर है.
डीजल के दाम में भी हुआ इजाफा
इसके अलावा डीजल के दाम में 3 रुपए 10 पैसे का इजाफा हुआ है, जिसके बाद एक लीटर डीजल की कीमत 127 रुपए 26 पैसे हो गई है. वहीं, भारत में एक लीटर डीजल की कीमत 67.96 रुपए है. पाकिस्तान में कीमत लगभग दोगुने के बराबर पहुंच चुकी हैं.
277 रुपए बढ़ गए गैस सिलेंडर के रेट
सबसे तगड़ा झटका घरेलू रसोई गैस के सिलेंडर ने दिया है. पाकिस्तान में 11.8 किलो के एक घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत एक ही झटके में 277 रुपए 79 पैसे बढ़ा दी गई है. अब एक सिलेंडर की कीमत 1513.69 रुपए से बढ़कर 1791.48 रुपए हो गई है. गैस की कीमतों में एकसाथ हुई इस बढ़ोतरी से जनता का हाल बेहाल हो गया है. सभी लोग महंगाई से परेशान हो गए हैं. पाकिस्तान का सरकारी खजाना खाली है, जिसके कारण महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है. इसके अलावा केरोसिन के दाम में 3 रुपये 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
700 रुपए पहुंचे आटे के दाम
पाकिस्तान में पेट्रोलियम उत्पादों के अलावा रोजमर्रा के खाने का सामान भी महंगा हो गया है. सरकार ने आटे की कीमत में भी भारी इजाफा कर दिया है. बलोचिस्तान में आटे के 20 किलो के थैले के दाम में 80 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. वहां पर अब 20 किलो आटे का थैला 1100 रुपए में मिल रहा है. इसके अलावा कराची में तो आटा और भी महंगा बिक रहा है. यहां आटे के दस किलो के थैले के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है और अब इस दस किलो आटे के थैले की कीमत 700 रुपए हो गई है.
दाल के भी दाम में हुआ था इजाफा
हाल ही में पाकिस्तान में दाल की कीमतों में भी भारी इजाफा हुआ था. पाकिस्तान में मूंग समेत कई दालों के दाम अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. रिटेल मार्केट में मूंग 220-260 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है. वहीं, चने की कीमतें 160 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच चुकी है. चीनी के दाम बढ़कर 75 रुपए/किलो के पार हैं. 9 साल में पहली बार पाकिस्तान में इतनी महंगाई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
टमाटर भी पहुंचा 400 रुपए/किलो पार
कराची होलसेल ग्रोसर्स एसोसिएशन के हेड अनीस मजीद के मुताबिक, मूंग समेत कई दालों को थाइलैंड और म्यामांर से इंपोर्ट किया जा रहा है. लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने से घरेलू मार्केट में भी दालों की कीमत आसमान छू रही हैं. वहीं, टमाटर समेत कई सब्जियों के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं. एक किलोग्राम टमाटर का भाव पाकिस्तान में 425 रुपए पहुंच गए हैं.