पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का निधन, दुबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस
General Pervez Musharraf Passes Away: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया है। परवेज मुशर्रफ ने दुबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली है।
General Pervez Musharraf Passes Away: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया है। वह दुबई के एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली. पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज ने इसकी पुष्टि की है. गौरतलब है कि 79 साल के परवेज मुशर्रफ लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. उनक परिवार ने ट्विटर में जानकारी दी थी कि वह अमाइलॉइडोसिस नाम की बीमारी से जूझ रहे थे. इस कारण से उनके लगभग सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. आपको बता दें कि साल 1999 में आर्मी द्वारा तख्तापलट कर जनरल परवेज मुशर्रफ सत्ता में आए थे। उन्होंने साल 2001 में पाकिस्तान के राष्ट्रपति की शपथ ली थी.
इस बीमारी से थे पीड़ित
परवेज मुशर्रफ जिस अमाइलॉइडोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित थे, इसमें शरीर में अमाइलॉइड नाम का असमान्य प्रोटीन बनने लगता है. यह प्रोटीन दिल के अलावा किडनी, लिवर, दिमाग आदि पर अटैक करता है, जिससे इन अंग के टिश्यू काम नहीं कर पाते हैं. परवेज मुशर्रफ के परिवार ने कहा था कि उनकी रिकवरी की कोई गुंजाइश नहीं है. गौरतलब है कि परवेज मुशर्रफ को साल 2019 में इस्लामाबाद की विशेष अदालत ने राजद्रोही का दोषी करार दिया था. इसके बाद उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी। उन्होंने लाहौर हाईकोर्ट में फांसी की सजा को चुनौती दी थी.
नई दिल्ली से कराची आया था परिवार
जनरल परवेज मुशर्रफ का जन्म नई दिल्ली में हुआ था. उनका परिवार साल 1947 में विभाजन का बाद नई दिल्ली से कराची आ गया था. पाकिस्तान में उन्होंने लाहौर फोरमेन क्रिश्चियन कॉलेज में पढ़ाई की थी. उन्होंने रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज यूनाइटेड किंगडम से पढ़ाई की थी. उन्होंने साल 1961 में पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी क्वेटा में दाखिला लिया था. साल 1964 में वह पाकिस्तान आर्मी की आर्टिलरी रेजिमेंट में शामिल हो गए. साल 1965 भारत और पाक युद्ध के दौरान सेकंड लेफ्टिनेंट थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कारगिल युद्ध के दौरान थे सेना प्रमुख
साल 1999 भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल के युद्ध के दौरान परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान सेना के प्रमुख थे. कारगिल युद्ध के बाद उन्होंने बिना खून बहाए सैन्य तख्तापलट किया था. उस वक्त तत्कालीन राष्ट्रपति नवाज शरीफ श्रीलंका में थे. उन्होंने खुद को राष्ट्रपति घोषित कर दिया था। साल 2001 में परवेज मुशर्रफ ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. साल 2008 में परवेज मुशर्रफ ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद पाक की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो के पति आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति बने थे.