OPEC Oil Price: सऊदी अरब और सहयोगी तेल उत्पादक देशों के संगठन OPEC ने प्रोडक्शन में कटौती को अगले साल तक बढ़ा दिया है. ये कदम वेस्ट एशिया में उथल-पुथल और गर्मियों के जर्नी सीजन की शुरुआत के बीच भी कीमतों के नहीं बढ़ने पर उठाया गया है. हालांकि लगातार तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद प्रोडक्शन में कटौती का फैसला लिया गया.

क्यों लिया गया फैसला?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OPEC और अन्य देशों के गठजोड़ ने एक ऑनलाइन बैठक में अपने प्रोडक्शन के लेवल को स्थिर रखने का फैसला किया है, इन देशों में रूस भी शामिल है. इसके तहत 31 दिसंबर, 2025 तक प्रति दिन 20 लाख बैरल की मास डिडक्शन शामिल है. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की एम्बीशियस प्लान्स को फंडेड करने के लिए उसे तेल की ज्यादा कीमतों की जरूरत है.

क्यों बना है कीमतों पर दबाव?

पिछले एक महीने से इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स ऑयल ब्रेंट की कीमत 81-83 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में है. हाई इंटरेस्ट रेट, यूरोप और चीन में उम्मीद से कम इकोनॉमिक ग्रोथ औरअमेरिकी शेल प्रोडूसर्स के साथ नॉन-ओपेक प्रोडक्शन में ग्रोथ के चलते कीमतों पर दबाव बना हुआ है.