दुनिया की सबसे सस्ती नेचुरल गैस, यहां गैस लेने वाले को साथ में पैसे भी मिलते हैं
दुनिया में एक जगह ऐसी है जहां प्राकृतिक गैस खरीदने वाले को पैसे देने नहीं पड़ते, बल्कि उल्टा गैस बेचने वाली कंपनी ही खरीदने वाले को पैसे देती है.
भारत जैसे देश में रसोई गैस और प्राकृतिक गैस की बढ़ती कीमतों से आम लोग परेशान रहते हैं, लेकिन दुनिया में एक जगह ऐसी है जहां प्राकृतिक गैस खरीदने वाले को पैसे देने नहीं पड़ते, बल्कि उल्टा गैस देने वाली कंपनी ही लेने वाले को पैसे देती है. ये जगह है उत्तरी अमेरिका की पर्मियन बेसिन, जहां प्राकृतिक गैस की कीमत रिकॉर्ड नकारात्मक दिशा में चली गई है. इसकी वजह रिकॉर्ड तेल उत्पादन और गैस को इस क्षेत्र से बाहर ले जाने की सीमित क्षमता है.
एनर्जी न्यूज पोर्टल 'ऑयल प्राइज' के मुताबिक दुनिया के दूसरे क्षेत्रों के विपरीत वेस्ट टेक्सास के पर्मियन बेसिन में प्राकृतिक गैस क्रूड ऑयल के साथ बाई प्रोडक्ट के रूप में निकलती है. अत्यधिक उत्पादन के चलते इसे यहां से हटाना जरूरी होता है, हालांकि हटाने की लागत अधिक होने के चलते उत्पादक कंपनियां इस गैस को लेने वाले को पैसे देने के लिए तैयार रहती हैं. इसके चलते वेस्ट टेक्सास के वाहा हब में प्राकृतिक गैस की कीमत नकारात्मक सीमा में चली गई और इसका कारोबार नेगिटिव 3.38 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू के भाव पर हो रहा था. यानी एक एमएमबीटीयू गैस लेने वाले को साथ में 3.38 डॉलर भी दिए जा रहे हैं. ब्लूमबर्ग रिपोर्टर जेवियर ब्लास का कहना है कि ये कीमत इससे भी नीचे -6 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू तक जा सकती है.
दरअसल पर्मियन बेसिन से गल्फ कोस्ट तक गैस ले जाने के लिए पाइपलाइन नहीं है. इसलिए ये डिस्काउंट देना पड़ रहा है. कुछ उपकरणों में आई खराबी के चलते हालात और खराब हुए हैं. इसके चलते 22 मार्च से कीमतें नकारात्मक हो गई हैं. खबरों के मुताबिक वहां पाइपलाइन पर काम चल रहा है, हालांकि उसके इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. इसके बाद ही कीमतें सामान्य स्तर तक पहुंच सकेंगी.