Market News: ये गैस कंपनी 2024 तक तैयार करेगी 20,000Km का राष्ट्रीय गैस ग्रिड
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Aug 23, 2023 07:36 PM IST
भारत की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड की अगले तीन साल में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है. कंपनी के चेयरमैन संदीप कुमार गुप्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी पेट्रोरसायन क्षमता का विस्तार कर रही है और वैश्विक स्तर पर एलएनजी आपूर्ति की संभावनाएं तलाश कर रही है. देश की शीर्ष गैस विपणन और गैस परिवहन कंपनी तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) को परिवहन ईंधन के रूप में देख रही है.