Forbes Most Powerful Women 2021: फोर्ब्स ने दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने लगातार तीसरी बार जगह बनाई है. इस लिस्ट में निर्मला सीतारमण के अलावा nykaa की ceo फाल्गुनी नायर और एचसीएल टेक्नोलॉजी की चेयरपर्सन रोशनी नादर को शामिल किया गया है. वित्त मंत्री सीतारमण 37वीं रैंक हासिल हुई है. इस बार वो अमेरिकी वित्त मंत्री जैनेट येलेन से भी दो पायदान आगे हैं.

रोशनी नादर को मिली 52 वीं रैंक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की मशहूर आईटी कंपनी HCL का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी रोशनी नाडर को भी फोर्ब्स लिस्ट में जगह मिली है. रोशनी नादर को इस लिस्ट में 52वां स्थान दिया गया है. रोशनी नादर एचसीएल टेक्नोलॉजिज की चेयरपर्सन हैं और HCL के संस्थापक शिव नादर की बेटी हैं. 

फाल्गुनी नायर को मिला 88 वां स्थान

Nykaa की founder और ceo फाल्गुनी नायर को भी फोर्ब्स ने सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में जगह दी है. अपनी लिस्ट में फोर्ब्स ने उन्हें 88वां स्थान दिया है. फाल्गुनी (Falguni Nayar) ने हाल ही में शेयर बाजार में अपनी कंपनी की शानदार शुरुआत की है. इसी बेहतरीन शुरुआत के साथ देश की 7वीं महिला अरबपति बन गई हैं.

मैकेंजी स्कॉट को मिला पहला स्थान

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और अमेजन ग्रुप के मालिक जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट को इस लिस्ट में पहला स्थान दिया गया है. जेफ और मैकेंजी दोनों का तलाक साल 2019 में हो गया था. जेफ और मैकेंजी का तलाक दुनिया का सबसे महंगा तलाक था. मैकेंजी ने कोरोना काल में नुकसान झेल रहे स्कूल-कॉलेजों को डोनेशन भी दिया था.

दूसरा स्थान मिला कमला हैरिस को

अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में दूसरा स्थान पर हैं. कमला की मां श्यामला हैरिस का जन्म भारत के तमिलनाडु में हुआ था. श्यामला 1960 में यूसी बर्कले आ गईं थीं.