इन तीन महिलाओं ने देश का नाम रोशन किया, Forbes की पावरफुल बिजनेस वुमन लिस्ट में हुईं शामिल
Forbes' list of 20 Asian business women: फोर्ब्स ने एशिया की 20 बिजनेस पावर वुमन की लिस्ट जारी की है जिसमें भारत की सोमा मंडल, गजल अलघ और नमिता थापर ने जगह बनाई है.
नमिता थापर, सोमा मंडल और गजल अलघ (बाएं से).
नमिता थापर, सोमा मंडल और गजल अलघ (बाएं से).
Forbes list of powerful women: फोर्ब्स की तरफ से आज एशिया पावर बिजनेस वुमन 2022 लिस्ट को जारी किया गया है. इस लिस्ट में एशिया महादेश में बिजनेस जगत की दिग्गज 20 महिलाओं को शामिल किया गया है जिसमें तीन महिलाएं भारत की हैं. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी SAIL की चेयरपर्सन सोमा मंडल, एमक्योर फार्मा की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर और Honasa Consumer की को- फाउंडर गजल अलघ को शामिल किया गया है. इन भारतीय महिला उद्यमियों को फोर्ब्स के नवंबर अंक में प्रकाशित 20 एशियाई महिला उद्यमियों की सूची में शामिल किया गया है. इस सूची में उन महिलाओं को शामिल किया गया, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के चलते पैदा हुई अनिश्चितता के बीच अपने कारोबार को बढ़ाने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की.
अलग-अलग क्षेत्र की हैं महिलाएं
फोर्ब्स ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सूची में शामिल कुछ महिलाएं शिपिंग, रियल स्टेट और निर्माण जैसे क्षेत्रों में काम कर रही हैं, जबकि अन्य प्रौद्योगिकी, दवा और जिंस जैसे क्षेत्रों में नवाचार कर रही हैं. सूची में शामिल अन्य महिलाएं ऑस्ट्रेलिया, चीन, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, जापान, सिंगापुर, ताइवान और थाईलैंड से हैं.
नमिता थापर कौन हैं?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नमिता थापर एमक्योर फार्म इंडिया की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. कोरोना के दौरान उन्होंने महिलाओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए यूट्यूब टॉक शो शुरू किया, जिसका नाम था Uncondition Yourself with Namita. एमक्योर फार्मा की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, उन्हें कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. जैसे इकोनॉमिक टाइम्स अंडर 40 अवॉर्ड, बार्कले हुरून नेक्स्ट जेन लीडर अवॉर्ड, इकोनॉमिक टाइम्स 2017 वुमन अहेड अवॉर्ड. पहले उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई पूरी की जिसके बाद Fuqua स्कूल ऑफ बिजनेस से उन्होंने एमबीए किया.
कौन हैं सोमा मंडल?
सोमा मंडल सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की चेयरमैन हैं. सेल के चेयरमैन का पदभार संभालने से पहले, वह देश की इस सबसे बड़ी स्टील कंपनी सेल की डायरेक्टर (कॉमर्स) थीं. मंडल ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) राउरकेला से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 1984 में स्नातक किया है. उन्होंने स्नातक इंजीनियर प्रशिक्षु के रूप में अपना करियर शुरू किया और नाल्को में डायरेक्टर (कॉमर्स) बन गयीं. वह 2017 में सेल में डायरेक्टर (वाणिज्यिक) के रूप में शामिल हुईं.
गजल अलघ कौन हैं?
गजल अलघ की कंपनी मामा अर्थ ब्रांड से प्रोडक्ट बनाती है. वह Honasa Consumer की को-फाउंडर और चीफ इनोवेटिव ऑफिसर हैं. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, पंजाब यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीसीए की पढ़ाई पूरी की. बाद में उन्होंने विजुअल आर्ट की पढ़ाई पूरी की.
03:08 PM IST