अन्‍य देशों से प्राप्‍त हो रहे कोरोना वायरस (कोविड-19) (Corona virus) से संक्रमित रोगियों के मामलों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने देश के लोगों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की है. कोरोना वायरस के मामलों को ध्यान में रखते हुए सेनफ्रेंसिस्को ने इमरजेंसी जारी कर दी है. हालांकि अब तक वहां कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. सरकार कोराना वायरस से बिगड़ते हालात पर नजर बनाए हुए है और देश के लोगों को इससे बचने के लिए लगातार एडवाइजरी जारी कर रही है.

सरकार ने जारी की ये एडवाइजरी
  • सरकार ने भारतीयों को यह सलाह दी है कि यदि अत्‍यंत आवश्‍यक न हो, तो वे कोरिया गणराज्‍य, ईरान और इटली की यात्रा करने से बचें.
  • कोरिया गणराज्‍य (Republic of Korea), ईरान (Iran) और इटली ( Italy) से आ रहे लोगों अथवा 10 फरवरी, 2020 से अब तक वहां से यात्रा कर आए लोगों को भारत में आने पर 14 दिनों तक अलग चिकित्‍सा वार्ड में रखा जा सकता है.
  • किसी भी तरह के तकनीकी सवाल का उत्‍तर पाने के लिए संबंधित व्‍यक्ति स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष के चौबीसों घंटे चालू रहने वाले हेल्‍पलाइन नम्‍बर +91-11-23978046 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा ncov2019@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं.
लगातार उठाए जा रहे हैं कदम
चीन में कोरोनावायरस (China Corona Virus) की वजह से फैल रही खतरनाक बीमारी को ध्यान में रखते हुए भारत ने कई और कदम उठाए हैं. NCoV से संबंधित जानकारी के लिए NCDC कॉल सेंटर की शुरूआत की गई  है. वहीं इसके साथ ही सरकार ने कोरोना वायरस से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए स्वास्थ मंत्रायल @MoHFW_INDIA की वेबसाइट के जरिए भी आम लोगों को जानकारी देना शुरू किया है. NIV पुणे लैब के बाद चार और स्थानों पर वायरस टेस्ट की सुविधा की शुरूआत की गई है, कुछ ही दिनों में 10 और जगहों पर वायरस टेस्ट की सुविधा की शुरूआत की जाएगी.
 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 
 
20 एयरपोर्ट पर हो रही थर्मल स्क्रीनिंग

केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के मुताबिक सरकार की ओर से ने अपने सभी हवाईअड्डों (Airport) पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही चीन से आने वाले यात्रियों की जांच खास तौर पर थर्मल सक्रीनिंग की बात कही गई है. भरत ने अपने सात बड़े एयरपोर्ट्स पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है. जल्द ही 20 एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग शुरू की जाएगी. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता,चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोचीन एयरपोर्ट्स पर चीन से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.