Microsoft Laysoff 2022: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने एक बार 200 कर्मचारियों को निकालने का ऐलान किया है. अभी 1 महीने पहले ही माइक्रोसॉफ्ट ने 1800 लोगों को निकालने का ऐलान किया था और ठीक एक महीने बाद कंपनी और 200 कर्मचारियों को निकालने की घोषणा कर रही है. इस बार कंपनी कस्टमर फोक्स्ड रिसर्च एंड डेवलेपमेंट डिपार्टमेंट (R&D Department) से कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. कंपनी के छंटनी के ऐलान के बाद से कॉन्ट्रैक्टर रिक्रूटर्स पर असर पड़ रहा है. 

कंपनी ने क्यों किया छंटनी का ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले लिंक्डइन पोस्ट के मुताबिक, कंपनी के इस फैसले की वजह से कॉन्ट्रैक्टर रिक्रूटर्स पर असर देखने को मिल सकता है. बता दें कि मंदी के डर के चलते कंपनी ने ये फैसला लिया है. बता दें कि कंपनी ने पिछले ही महीने 1800 कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया था. 

1800 कर्मचारियों की छंटनी

कंपनी ने 'स्ट्रक्चरल एडजस्टमेंट्स' के तहत कई रीजन्स में से 1800 कर्मचारियों को अचानक नौकरी से निकाल दिया था. कंपनी ने कहा है कि ये कदम 'रीअलाइनमेंट' के तहत उठाया गया है और इसके बाद भी माइक्रोसॉफ्ट नए कर्मचारियों को हाइर करता रहेगा, लेकिन अब एक महीने के बाद कंपनी ने और 200 कर्मचारियों को निकाल दिया है. 

कंपनी के इस फैसले के पीछे की वजह

कंपनी का यह कहना है कि कर्मचारियों को नौकरी से हटाने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि 30 जून को वित्तीय वर्ष के खत्म होने के बाद कुछ बिजनेस ग्रुप और रोल्स को बदला (Realign) जा रहा है. यह फैसला कंपनी के बिजनेस को मद्देनजर रखते हुए लिया गया है.