Satya Nadella: टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सीईओ सत्या नडेला के बेटे जैन नडेला (Zain Nadella) का 26 साल की उम्र में निधन हो गया है. सत्या नडेला के बेटे जैन नडेला सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से पीड़ित थे. बता दें कि सत्या नडेला ने एक ई-मेल के जरिए अपने एग्जीक्यूटिव स्टाफ को इस बात की जानकारी दी. ई-मेल में जानकारी दी गई कि 26 साल के जैन नडेला, जो सेरेब्रल पाल्सी नाम की बीमारी के साथ पैदा हुए थे, सोमवार की सुबह उनका निधन हो गया. ई-मेल में सभी एग्जीक्यूटिव से जैन और उसके परिवार को प्रार्थनाओं में याद रखने के लिए कहा गया. बता दें कि सत्या नडेला 2014 से माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ हैं. 

2017 में बेटे के जन्म के बारे में बताया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2017 में एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए सत्या नडेला ने अपने बेटे के जन्म के बारे में जानकारी दी थी. नडेला ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि एक रात, अपनी पत्नी के गर्भपात के 36वें हफ्ते के दौरान, उनकी पत्नी ने नोटिस किया कि उनका बच्चा अनुमान के मुताबिक नहीं एक्शन कर रहा है. इसके बाद हम एक लोकल हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में गए. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

उन्होंने आगे कहा कि हमें लगा कि ये एक नियमित चेकअप होगा. हालांकि इमरजेंसी रूम में जितना लंबा हमसे इंतजार करवाया गया था, वो समय हमारे लिए काफी परेशानी भरा था. लेकिन जांच के बाद डॉक्टर इतने सतर्क हो गए कि उन्होंने आपातकालीन सिजेरियन सेक्शन का आदेश दिया. 

जन्म के समय नहीं रोया था जैन

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने बताया कि जैन 13 अगस्त 1996 को रात को 11.29 मिनट पर हुआ था. सत्या नडेला ने बताया कि जन्म के वक्त जैन बिल्कुल नहीं रोया था. सत्या नडेला ने आगे कहा कि उस समय मुझे इस बात का अंदेशा नहीं था, जैन के जन्म के बाद हमारे जीवन में इतना बड़ा बदलाव आएगा.