भारत विरोधी ट्वीट करना पड़ा भारी, मालदीव सरकार ने मंत्रियों को किया निलंबित, बयान से किया था किनारा
Maldives Ministers Suspended: भारत विरोधी टिप्पणी मालदीव के मंत्रियों के लिए भारी पड़ी है. मालदीव सरकार ने भारत विरोधी टिप्पणी करने वाले मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
मालदीव सरकार के कई मंत्रियों को भारत विरोधी टिप्पणी करना भार पड़ी है. मलादीव सरकार ने मरियम शियुना और हसन जिहान को भारत और पीएम नरेंद्र मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद निलंबित कर दिया गया है. मालदीव सरकार के प्रवक्ता इब्राहिम खलील ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि, हसन जिहान ने इसे फेक न्यूज करार दिया है. वहीं, दूसरी तरफ पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद और इब्राहिम मोहम्मद सोलिह इबुसोलिह ने भी मालदीव सरकार के मंत्रियों के भारत विरोधी बयानों की आलोचना की है.
मालदीव सरकार ने बयानों से किया किनारा, बताई निजी राय
ANI के मुताबिक मालदीव के युवा अधिकारिता उप मंत्री मरियम शिउना की हालिया टिप्पणियों के संबंध में, भारतीय उच्चायुक्त ने राजधानी माले में मामला उठाया था. मालदीव की सरकार ने अपने मंत्रियों के बयान से किनारा किय था. उन्होंने इसे निजी राय कहा था. मालदीव की सरकार ने बयान जारी कर कहा था, 'मालदीव सरकार विदेशी नेताओं और उच्च पदस्थ व्यक्तियों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों से अवगत है. ये सभी व्यक्तिगत राय हैं और मालदीव सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं. इसके अलावा, सरकार के संबंधित अधिकारी ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पर बिल्कुल भी संकोच नहीं करेंगे.'
इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने किया ट्वीट, 'भारत हमेशा मालदीव का अच्छा दोस्त'
पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने ट्वीट किया,"मैं सोशल मीडिया पर मालदीव सरकार के अधिकारियों द्वारा भारत के खिलाफ घृणास्पद भाषा के इस्तेमाल की निंदा करता हूं. भारत हमेशा मालदीव का एक अच्छा दोस्त रहा है और हमें इस तरह की कठोर टिप्पणियों को हमारे दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी दोस्ती पर नकारात्मक प्रभाव डालने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.'
मोहम्मद नशीद ने कहा, 'मालदीव सरकार को भारत को देना चाहिए आश्वासन'
पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने ट्वीट किया, ' मरियम शियुना की तरफ से एक प्रमुख सहयोगी के नेता, जो मालदीव की सुरक्षा और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है, उनके लिए इतनी खराब भाषा का इस्तेमाल किया गया. मालदीव सरकार को इन टिप्पणियों से किनारा करना चाहिए.मालदीव सरकार द्वारा भारत को आश्वासन देना चाहिए कि ये सरकार के विचार को नहीं दर्शाता है.'
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी उप मंत्री के बयान की आलोचना की थी. इस पर मालदीव के पूर्व उप राष्ट्रपति अहमद अदीब ने कहा, 'जब मैं मंत्री था तो मैंने कई बॉलीवुड कलाकारों का स्वागत किया. वे हमारे साथ जुड़े और मालदीव को उस स्थिति में बनाने में हमारी मदद की, जहां वह अभी है। यह बहुत दुखद है कि हम ऐसी स्थिति में आ गए हैं जहां उन्हें हमारे खिलाफ टिप्पणी करनी पड़ रही है.कोविड के बाद, यह भारतीय पर्यटक ही हैं जिन्होंने वास्तव में मालदीव पर्यटन उद्योग को उबारा है.'